हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा में गूंजा कंगना की सुरक्षा का मुद्दा, CM जयराम ने कहा- ऑफिस तोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण - हिमाचल समाचार

हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन भोजनावकाश के बाद सदन में कंगना रनौत का मामला गूंजा. सदन में एक स्वर से कंगना की सुरक्षा की मांग उठी. इसके साथ ही सदन में कंगना के ऑफिस तोड़े जाने की निंदा भी कई गई. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी सदन में कहा कि इस घटना की वह निंदा करते हैं. हिमाचल सरकार कंगना की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Sep 9, 2020, 4:08 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 4:29 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश विधानसभा मॉनसून सत्र के तीसरे दिन में भी कंगना के ऑफिस को तोड़ने का मामला गूंजा. देहरा के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने कंगना रनौत के मुंबई कार्यालय में बीएमसी की ओर से की गई तोड़फोड़ और कंगना की सुरक्षा को लेकर सदन में चिंता जाहिर की. उन्होंने कंगना के आवास को गिरने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और विपक्ष पार्टी कांग्रेस से कहा कि शिव सेना के साथ उनका गठबंधन है. इसके चलते कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र कांग्रेस से उनकी सुरक्षा की बात करें.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी सदन में कहा कि इस घटना की वह निंदा करते हैं. हिमाचल सरकार कंगना की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने महराष्ट्र सरकार से अपील अभिनेत्री को सुरक्षित महसूस करावाने की अपील की.

वीडियो रिपोर्ट.

कांग्रेस पार्टी के नेता राम लाल ठाकुर ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने कंगना के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. कानून के मामला तहत की कार्रवाई की जा रही है. हिमाचल विधानसभा में चर्चा की जरूरत नहीं है.

इसके बाबजूद सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह बोलने के लिए खड़े हुए. इस पर विपक्ष ने आपत्ति जाहिर की. विधानसभा अध्यक्ष के मामला शांत करवाने पर इंद्र सिंह ने कंगना के सुरक्षा की पैरवी की. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी मामले की निंदा की.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उन्हें भी कंगना की सुरक्षा की चिंता है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर मामला अदालत में है और अगर महाराष्ट्र विधानसभा में विशेषाधिकार लाया जाता है तो विधानसभा में चर्चा नहीं हो सकती.

पढ़ें:मानसून सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा, कांग्रेस ने नारेबाजी के बाद किया वॉकआउट

Last Updated : Sep 9, 2020, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details