शिमला:हिमाचल में सत्ता संभालने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बयान दिया था कि जिस प्रदेश में 97 फीसदी हिंदू आबादी है, वहां कांग्रेस ने हिंदुत्व की विचारधारा वाली भाजपा को चुनाव में शिकस्त दी है. उस समय भी सीएम सुखविंदर सिंह का ये बयान नेशनल मीडिया में सुर्खियों में आया था. अब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन में फिर इसी मुद्दे को छेड़ा. सीएम ने रायपुर में कहा कि हिमाचल में हिंदुओं की आबादी 97 प्रतिशत है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हिमाचल प्रदेश से आते हैं. ऐसे में कांग्रेस ने भाजपा को हराने की रणनीति बनाई और कांग्रेस की इंसानियत की विचारधारा ने भाजपा को शिकस्त दी.
इंसानियत की विचारधारा को मिली जीत:कांग्रेस अधिवेशन के दूसरे दिन हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का संबोधन हुआ था. सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा था कि प्रियंका वाड्रा के मार्गदर्शन में रणनीति बनाई गई और हिन्दू विचारधारा वाले दल भाजपा को चुनाव में शिकस्त दी. इस प्रकार 97 प्रतिशत हिंदू आबादी वाले राज्य में कांग्रेस की इंसानियत की विचारधारा को जीत मिली. इससे पहले नई दिल्ली में चुनाव से पूर्व भी मीडिया से वार्ता में सुखविंदर सिंह ने इन्हीं लाइनों को दोहराया था.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जताई आपत्ति:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के रायपुर में दिए गए बयान पर पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी आपत्ति जताई है. जयराम ठाकुर ने कांगड़ा में कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को खुश करने के लिए ऐसा बयान दिया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम सुखविंदर ने हिंदुओं का अपमान किया है. सीएम का ये कहना कि हिमाचल में 97 फीसदी हिंदू रहते हैं और उनकी पार्टी ने हिंदुत्व की विचारधारा वाले दल भाजपा को हरा दिया, ये बिल्कुल गलत है. हिमाचल में चुनाव कोई हिंदुत्व के मुद्दे पर नहीं लड़ा गया था.
भाजपा हिंदुत्व का मुद्दा उठाने की कोशिश में:फिलहाल, मंगलवार को ही हिमाचल प्रदेश सरकार में सीपीएस संजय अवस्थी ने भी इसी तरह का बयान दिया है. सोलन में एक स्कूल के सालाना समारोह में शामिल हुए संजय अवस्थी ने कहा कि भाजपा हिंदुत्व का मुद्दा उछालना चाहती है. कांग्रेस की विचारधारा सभी को साथ लेकर चलने की है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जनादेश मिला. हिमाचल में 97 फीसदी हिंदू रहते हैं. हिंदू स्टेट में कांग्रेस की विचारधारा को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि देश की तर्ज पर ही भाजपा हिमाचल में हिंदुत्व का मुद्दा उठाने की कोशिश में है.
राजीव बिंदल ने किया पलटवार:वहीं, कांग्रेस नेताओं के बयान पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सीनियर लीडर डॉ. राजीव बिंदल ने पलटवार किया है. सीएम सुखविंदर सिंह के रायपुर में दिए गए बयान पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि सीएम का बयान सीधे तौर पर हिंदू मान्यताओं, आस्था व संस्कृति पर चोट है. बिंदल ने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम ही हिंदू विचारधारा है.