रामपुर: शिमला जिला के रामपुर बुशहर में रविवार को दोपहर तीन बजे से होने वाले वर्ल्ड प्रोफेशनल एमएमए चैंपियनशिप के आयोजन की तैयारियां पुरी हो चुकी हैं. रामपुर के पाटबंगला ग्राउंड में प्रतियोगिता के लिए स्टेज बनकर तैयार हो गया है.
प्रतियोगिता के आयोजक विजय गुप्ता ने बताया कि दोपहर तीन बजे से प्रतियोगिता शुरू हो जाएगी. इस कार्यक्रम में मशहूर रेसलर ग्रेट खली भी मौजूद रहेंगे. विजय ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा.