हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संजय कुंडू बने हिमाचल के नए डीजीपी, अधिसूचना जारी - डीजीपी एसआर मरडी

आईपीएस अफसर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव संजय कुंडू के हिमाचल प्रदेश के अगले डीजीपी बनने की अधिसूचना सरकार ने जारी कर दी है. 31 मई को रविवार होने के कारण शनिवार 30 मई को ही एसआर मरडी सेवा निवरित हुए है. इसके बाद संजय कुंडू को डीजीपी का चार्ज दिया गया है.जयराम सरकार उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से राज्य में लाई थी. उन्हें सीएम कार्यालय में अहम जिम्मेदारी दी गई.

DGP of Himachal Pradesh
हिमाचल सरकार ने संजय कुंडू के डीजीपी बनने की अधिसूचना जारी की.

By

Published : May 30, 2020, 2:30 PM IST

शिमला: आईपीएस अफसर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव संजय कुंडू हिमाचल प्रदेश के अगले नए डीजीपी होंगे. इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व डीजीपी एसआर मरडी के 30 मई को सेवा निवरित होने के बाद संजय कुंडू को नया डीजीपी बनाया गया है.

31 मई को रविवार होने के कारण शनिवार 30 मई को ही एसआर मरडी सेवा निवरित हुए हैं. इसके बाद संजय कुंडू को डीजीपी का चार्ज दिया गया है. संजय कुंडू 1989 बेच के आईपीएस अधिकारी है. वहीं, संजय कुंडू काबिल अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं. वह कई अहम पदों पर रहे है. कुंडू के पास सीएम के प्रिंसिपल सचिव और दिल्ली रेजिडेंट कमिश्नर का कार्यभार भी था. संजय कुंडू का कई बड़े आपराधिक मामले सुलझाने में सफल योगदान रहा है. कुल्लू में मंदिर से मूर्ति चोरी मामले में इन्होंने नेपाल से आरोपी को पकड़ा था, उस दौरन कुंडू एडीजीपी थे.

मुख्यमंत्री के बेहद करीबी माने जाते है कुंडू:

बता दें कि जयराम सरकार उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से राज्य में लाई थी. उन्हें सीएम कार्यालय में अहम जिम्मेदारी दी गई. वे बेशक आईपीएस अधिकारी हैं, लेकिन सीएम जयराम ठाकुर की पसंद होने के कारण वे सरकार में प्रशासनिक स्तर पर भी अहम भूमिका में हैं. 1 जून को संजय कुंडू हिमाचल पुलिस के नए मुखिया की पारी की शुरुआत करेंगे. दो

दो साल पहले दिल्ली से लौटे संजय कुंडू मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव बनाए गए थे. इसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव पद पर तैनाती दी गई. इसके अलावा एक्साइज और विजिलेंस सरीखे महत्त्वपूर्ण विभागों का दायित्व दिया गया.

जारी की गई अधिसूचना

मुख्यमंत्री के बेहद करीबी माने जाने वाले संजय कुंडू का नाम पैनल में शामिल चार अधिकारियों की सूची में रखा गया था. बता दें कि डीजीपी पद के लिए कुल चार अधिकारियों के नाम पैनल में थे, जिन्हें लेकर दिल्ली में चर्चा हुई. इसमें सोमेश गोयल, संजीव रंजन ओझा, तपन कुमार, संजय कुंडू शामिल थे.

मौजूदा समय में संजय कुंडू 1989 बैच के आईपीएस अफसर हैं. वहीं, सोमेश गोयल सीनियोरिटी में सबसे आगे हैं. गोयल 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. सोमेश गोयल पहले भी डीजीपी रहे हैं. कोटखाई में छात्रा से दुष्कर्म व हत्या के मामले से निपटने के तरीके ने उनकी छवि पर दाग लगाया था. बाद में सरकार ने उन्हें हटाकर सीताराम मरड़ी को डीजीपी बनाया था.

वहीं, तपन डेका 1988 व एसआर ओझा 1989 बैच के अधिकारी है. डेका इस समय एडीजी एसएसबी के पद पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और ओझा बीएसएफ के आईजी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details