शिमला: आईपीएस अफसर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव संजय कुंडू हिमाचल प्रदेश के अगले नए डीजीपी होंगे. इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व डीजीपी एसआर मरडी के 30 मई को सेवा निवरित होने के बाद संजय कुंडू को नया डीजीपी बनाया गया है.
31 मई को रविवार होने के कारण शनिवार 30 मई को ही एसआर मरडी सेवा निवरित हुए हैं. इसके बाद संजय कुंडू को डीजीपी का चार्ज दिया गया है. संजय कुंडू 1989 बेच के आईपीएस अधिकारी है. वहीं, संजय कुंडू काबिल अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं. वह कई अहम पदों पर रहे है. कुंडू के पास सीएम के प्रिंसिपल सचिव और दिल्ली रेजिडेंट कमिश्नर का कार्यभार भी था. संजय कुंडू का कई बड़े आपराधिक मामले सुलझाने में सफल योगदान रहा है. कुल्लू में मंदिर से मूर्ति चोरी मामले में इन्होंने नेपाल से आरोपी को पकड़ा था, उस दौरन कुंडू एडीजीपी थे.
मुख्यमंत्री के बेहद करीबी माने जाते है कुंडू:
बता दें कि जयराम सरकार उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से राज्य में लाई थी. उन्हें सीएम कार्यालय में अहम जिम्मेदारी दी गई. वे बेशक आईपीएस अधिकारी हैं, लेकिन सीएम जयराम ठाकुर की पसंद होने के कारण वे सरकार में प्रशासनिक स्तर पर भी अहम भूमिका में हैं. 1 जून को संजय कुंडू हिमाचल पुलिस के नए मुखिया की पारी की शुरुआत करेंगे. दो