शिमला:कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के जुन्गा में प्रीति भोज के आयोजन के मामले में सुरेश भारद्वाज के जवाब से निर्वाचन आयोग संतुष्ट नहीं है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि सुरेश भारद्वाज का प्रीति भोज में जाना चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है. बताया जा रहा है कि सुरेश भारद्वाज ने अपने जवाब में कहा है कि प्रीति भोज का आयोजन उनकी ओर से नहीं किया गया था , उनको तो इसमें बुलाया गया था. लेकिन विभाग ने इसे चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन पाते हुए मंत्री पर नियमानुसार कारवाई की बात कही है.(Election Commission is not satisfied with Suresh Bhardwaj reply)
सुरेश भारद्वाज के खाते में जुडे़गा खर्च: सुरेश भारद्वाज कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी है. ऐसे में प्रीति भोज का सारा खर्च उनके खाते में जोड़ा जाएगा. जानकारी के मुताबिक भाजपा की पूर्व प्रत्याशी ज्योति सेन की ओर से बीते शुक्रवार को जुन्गा के राजमहल में यह भोज दिया गया था, जिसमें कसुम्पटी के प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज भी गए थे. मामला उजागर होने पर निर्वाचन विभाग की ओर से सुरेश भारद्वाज से लिखित में जवाब मांगा था. (Food expenses will be added to election expenses)