शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद अब उनकी अस्थियां प्रदेश के 72 ब्लॉकों में कांग्रेस विसर्जित करेगी. वीरवार को कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर रामपुर से शिमला अस्थि कलश लेकर पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में दो मिनट का मौन रखा गया. जिसके बाद सभी ब्लॉकों के अध्यक्षों को अस्थि कलश सौंपे गए और पूरे विधि विधान से अस्थि कलशों को 17 जुलाई को अपने क्षेत्र की पवित्र नदियों में विसर्जित करने के सख्त निर्देश दिए गए.
इस मौके पर सभी ब्लॉक अध्यक्ष शिमला पहुंचे थे और कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने ये अस्थि कलश सौंपे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि आधुनिक हिमाचल के निर्माता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का 8 जुलाई को निधन हो गया था और उसके बाद उनके आर्थिक शरीर को शिमला और रामपुर में दर्शन के लिए रखा गया था.