हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

72 ब्लॉकों को भेजे गए स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के अस्थि कलश, 17 जुलाई को होगा विसर्जन - हिमाचल प्रदेश हिंदी समाचार

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद अब उनकी अस्थियां प्रदेश के 72 ब्लॉकों में कांग्रेस विसर्जित करेगी. वीरवार को कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर रामपुर से शिमला अस्थि कलश लेकर पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में दो मिनट का मौन रखा गया. जिसके बाद सभी ब्लॉकों के अध्यक्षों को अस्थि कलश सौंपे गए और पूरे विधि विधान से अस्थि कलशों को 17 जुलाई को अपने क्षेत्र की पवित्र नदियों में विसर्जित करने के सख्त निर्देश दिए गए.

The ashes of former Chief Minister Virbhadra Singh, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अस्थियां
फोटो.

By

Published : Jul 15, 2021, 3:22 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के बाद अब उनकी अस्थियां प्रदेश के 72 ब्लॉकों में कांग्रेस विसर्जित करेगी. वीरवार को कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर रामपुर से शिमला अस्थि कलश लेकर पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में दो मिनट का मौन रखा गया. जिसके बाद सभी ब्लॉकों के अध्यक्षों को अस्थि कलश सौंपे गए और पूरे विधि विधान से अस्थि कलशों को 17 जुलाई को अपने क्षेत्र की पवित्र नदियों में विसर्जित करने के सख्त निर्देश दिए गए.

इस मौके पर सभी ब्लॉक अध्यक्ष शिमला पहुंचे थे और कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने ये अस्थि कलश सौंपे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि आधुनिक हिमाचल के निर्माता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का 8 जुलाई को निधन हो गया था और उसके बाद उनके आर्थिक शरीर को शिमला और रामपुर में दर्शन के लिए रखा गया था.

उनके अंतिम संस्कार में काफी जनसमूह उमड़ा था और प्रदेश के कई हिस्सों से लोग अंतिम दर्शन करने नहीं पहुंच पाए थे. जिसको देखकर भी कांग्रेस ने यह फैसला किया कि उनकी अस्थियों को हर ब्लॉक में भेजा जाएगा, ताकि लोग भी अंतिम दर्शन कर सकें.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, वीरवार को सभी ब्लॉकों को अस्थियां यहां से भेजी गई हैं और सभी नेताओं को अपने क्षेत्र में एकजुटता के साथ 17 जुलाई को अस्थियां विसर्जित करने को कहा गया है. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अस्थियां 2 दिनों तक ब्लॉक में अलग-अलग जगह अंतिम दर्शन के लिए रखे जाएंगे. इसके बाद उन्हें पूरे विधि विधान से 17 जुलाई को ही प्रवाहित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-वीरभद्र सिंह ने डांट की जगह दी प्रेम भरी सलाह तो छूट गई बीड़ी पीने की आदत

ABOUT THE AUTHOR

...view details