शिमला: कोरोना संक्रमण का असर अब अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज पर भी पड़ रहा है. सर्दी-खांसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण दिखने पर अब कोरोना के टेस्ट करवाए जा रहे हैं, जबकि यही लक्षण स्वाइन फ्लू ओर स्क्रब टाइफस के भी हैं, लेकिन आईजीएमसी समेत अन्य अस्पतालों में इसके टेस्ट ही नहीं हुए हैं. इसके चलते इन गंभीर बीमारियों के मरीजों का पता ही नहीं चल पा रहा है.
अप्पर शिमला में सबसे ज्यादा फैलने वाले स्क्रब टाइफस के मरीज इस साल सामने ही नहीं आए हैं. सालभर इस बीमारी के मरीज अस्पताल पहुंचते थे, लेकिन जुलाई के बाद यह बीमारी पूरी तरह से फैल जाती थी. हर साल इस बीमारी से कई लोगों की मौत भी हो जाती थी. आमतौर पर स्क्रब टाइफस के लक्षण कोरोना की तरह ही दिखते हैं. मरीज को तेज बुखार के साथ शरीर में जकड़न, जुकाम, ठंड लगना इसके प्रमुख लक्षण हैं, लेकिन अब बुखार और जुकाम के मरीजों का सीधा कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है.
हर साल आते हैं स्क्रब टाइफस के 1500 से अधिक मरीज
जानकारी के अनुसार आईजीएमसी में हर साल स्क्रब टाइफस के 1500 से ज्यादा सैंपल लिए जाते थे, इसमें 400 के करीब मरीज पॉजिटिव होते थे, जबकि 45 से 60 मौतें भी स्क्रब टाइफस से आईजीएमसी में हो जाती थी. बरसात में स्क्रब टाइफस एक बार फिर से जोर पकड़ लेगा. उसके बाद लगातार अलग-अलग इलाकों से इसके लक्षण वाले मरीज आना शुरू हो जाएंगे. बता दें कि स्क्रब टायफस बरसात के मौसम में घासनियों में पिस्सू के काटने से होता है.
स्वाइन फ्लू के भी नहीं हुए टेस्ट