शिमला:हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा की सीमा जेएंडके से लगती है. राज्य के इतिहास में अभी तक एक ही आतंकी हमला हुआ है. पच्चीस साल पहले 2 अगस्त की रात जब बीतने वाली थी और तीन अगस्त का सूर्य उगने की तैयारी में था, आतंकियों ने चंबा में 35 लोगों को मौत की नींद सुला दिया. चंबा के कालाबन व सतरुंडी इलाके में आतंकियों ने कहर बरपाया. सड़क निर्माण में लगे गरीब श्रमिकों को मौत को घाट उतार दिया. हिमाचल प्रदेश के पूर्व डीजीपी और उस समय डीआईजी के पद सेवाएं दे रहे आईडी भंडारी बताते हैं कि कश्मीर में आतंकवाद चरम पर था. पाकिस्तान परस्त आतंकी जिला चंबा की सीमा में घुसे और सामूहिक हत्याकांड कर फरार हो गए. उस हमले में कुछ लोग लापता हो गए थे. उनका कभी पता नहीं चल सका. ये भी पता नहीं चल पाया कि आतंकी कितने थे और कैसे आए थे.
पच्चीस साल पहले न तो मोबाइल फोन थे और न ही आधुनिक संचार सुविधाएं. जिला चंबा के पिछड़ेपन का तो आलम ही न पूछो. उस समय पर्याप्त सड़कें तक नहीं थी. वर्ष 1998 में हिमाचल में प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में भाजपा की सरकार थी. घटना के बाद तत्कालीन सीएम प्रेम कुमार धूमल ने इलाके का दौरा किया था. वर्ष 1998 में उस समय बैरागढ़-सतरुंडी से लेकर साच दर्रे और किलाड़ तक के इलाके में सड़क निर्माण का काम चल रहा था. निर्माण कार्य में लगे श्रमिक, ठेकेदार आदि वहीं रहते थे. निजी ठेकेदारों की लेबर निर्माण स्थल पर ही टेंट लगाकर रहती थी. उस समय किसी ने नहीं सोचा था कि इतना बड़ा हत्याकांड हिमाचल की धरती पर भी हो सकता है. हालांकि चंबा जिले की सीमाएं जेएंडके से लगती हैं और तब कश्मीर घाटी में आंतक फैल रहा था, लेकिन आतंकवादी हिमाचल में आकर ऐसा नरसंहार करेंगे ये किसी ने कल्पना नहीं की थी.
26 मजदूरों समेत कुल 35 लोगों की हुई थी हत्या: कालाबन में हमला घोर रात्रि के समय हुआ. आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर 26 मजदूरों को मार डाला था. उनका सामान भी लूट लिया गया. फिर सतरुंडी में भी गोलीबारी की. वहां नौ लोग मारे गए. कुल 35 लोगों का संहार कर आतंकी भाग गए थे. हत्याकांड की इस जघन्य वारदात में आठ लोग घायल हुए थे. सतरुंडी इलाके में जो निर्दोष मारे गए उनमें एक पुलिस कर्मचारी, ग्राम सेवक, एसडीएम कार्यालय का कर्मचारी भी शामिल था. उस समय आतंकियों ने जो लूटपाट की थी, उस सामान को उठाने के लिए उन्होंने करीब छह लोगों को बंध बना लिया और साथ ले गए. बाद में उन आठ में से एक को आतंकियों ने छोड़ दिया. बताया जाता है कि वो मुस्लिम समुदाय से संबंधित व्यक्ति था. दुखद तथ्य ये है कि बंधक बनाए गए पांचों लोगों का भी आज तक कोई पता नहीं चला. वो जीवित हैं या फिर आतंकियों ने उन्हें मार डाला, इस बारे में किसी के पास कोई सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें-Chamba Murder Update: मनोहर हत्याकांड को लेकर चंबा में विभिन्न संगठनों ने निकाली आक्रोश रैली