रामपुर/शिमला: देवठी पंचायत के शील-डिबरी व बाहलीधार गांव में लोग पिछले कुछ महीनों से भालू के आतंक से परेशान हैं. भालू कई गौशालाओं की छतें व दरवाजे उखाड़ कर चार गायों को मार चुका है, जबकि कई पशुओं को घायल कर दिया है.
हाल ही में दो दिन पहले ही भालू ने बहलीधार में एक गौशाला का दरवाजा उखाड़ कर अंदर बांधी गई गाय व बछड़े को मार दिया था. ये भालू शाम होते ही गांव में घुस जाता है. भालू के आतंक से लोग शाम ढलते ही घरों में कैद हो जाते हैं.
यूथ कांग्रेस के सचिव महेश बबलू नोहरा ने कहा कि स्थानीय लोगों ने वन्य प्राणी विभाग को कई बार इस बारे में सूचना दी, लेकिन प्रशासन व विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. अभी तक भालू को पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है. प्रशासन शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.
स्थानीय लोगों ने विभाग से भालू को जल्द पकड़ने व पीड़ित लोगों को जल्द मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने यह भी चेताया है कि अगर प्रशासन अब भी नहीं जागता है तो लोगों को मजबूरन धरना देना पड़ेगा, इसकी जिम्मेदारी प्रशासन व विभाग के अधिकारियों की होगी.