हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IGMC मरीजों को देगा बड़ी सुविधा, निशुल्क मिलेगा हार्ट अटैक के दौरान लगने वाला 42000 रुपये का इंजेक्शन - patient

आईजीएमसी प्रशासन मरीजों को बड़ी सुविधा देने जा रहा है. हार्ट अटैक के दौरान लगने वाला इंजेक्शन अब मरीजों को निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा.

Tenettopleps injection will provided free to patient in IGMC

By

Published : Jun 24, 2019, 8:15 AM IST

शिमला: हार्ट अटैक के दौरान लगने वाला टेनेक्टेपल्स इंजेक्शन अब आइजीएमसी में निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा. बाजार में इस इंजेक्शन की कीमत 42000 रुपए है. मरीजों को ये इंजेक्शन निशुल्क मिलने से गरीब लोगों को मदद मिल सकेगी.


बता दें कि ये इंजेक्शन हार्ट अटैक के बाद गोल्डन पीरियड में यदि लग जाए तो मरीज की जान बच जाती है. इंजेक्शन को निशुल्क उपलब्ध करवाने के लिए आईजीएमसी प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है और दावा किया जा रहा है कि यह इंजेक्शन जुलाई माह में मरीजों को मिलना शुरू हो जाएगा.


अभी यह है व्यवस्था
मौजूदाा समय में हार्ट अटैक के दौरान एक साधारण इंजेक्शन लगाया जाता है. हालांकि यह इंजेक्शन भी असरदार होता है, लेकिन यह देरी से असर करता है जिसकी कीमत 1800 रुपए है. यह इंजेक्शन हार्ट अटैक के साथ ब्रेन स्टॉक में भी असर करता है.


आईजीएसमी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि हार्ट अटैक के दौरान मरीज को लगने वाला इंजेक्शन टेनेक्टेपल्स अस्पताल में मरीजो को निशुल्क मिले इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः राज्यस्तरीय शूलिनी मेले में पहुंचना तो दूर बधाई तक देना भूल गए CM, टूटी बरसों पुरानी परपंरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details