शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने दस न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए हैं. हाईकोर्ट ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं. हाईकोर्ट ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सिद्धार्थ सरपाल को शिमला में कोर्ट नंबर-2 से तबदील कर कोर्ट नंबर 1 में लगाया है. वहीं, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कपिल शर्मा को नालागढ़ से तब्दील कर शिमला की कोर्ट नंबर-2 में तैनात किया गया है.
इसी तरह हाईकोर्ट ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नेहा को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हमीरपुर के अलावा मोबाइल ट्रैफिक मजिस्ट्रेट हमीरपुर व बिलासपुर का जिम्मा सौंपा है. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कनिका चावला को पालमपुर से स्थानांतरित कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला में तैनात किया गया है.
हाईकोर्ट ने मनीषा गोयल को प्रमोट कर ऊना में ही अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर तैनाती दी है. वहीं, उपासना शर्मा को मनाली से प्रमोशन के बाद नालागढ़ में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर तैनात किया है. विशाल भमोतरा को मोबाइल ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट हमीरपुर व बिलासपुर पद से प्रमोशन के बाद पालमपुर में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है.
जेएमआईसी (प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी) आशीष कुमार को सुंदरनगर से तब्दील कर मनाली में तैनात किया गया है. वहीं, कुलदीप शर्मा को कांगड़ा के जेएमआईसी के पद के अलावा मोबाइल ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट कांगड़ा व चंबा का कार्यभार भी सौंपा गया है. विशाल तिवारी को मोबाइल ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट कांगड़ा के पद से स्थानांतरित करने के बाद जेएमआईसी सुंदरनगर के पद पर तैनात किया गया है.