शिमलाःकोरोना महामारी के इस दौर में जिन लोगों की जान कोरोना महामारी से गयी, उनका अंतिम संस्कार भी उनके परिजनों की गैर मौजूदगी में ही करना पड़ा. इन मृतकों की अस्थियों को भी उनके परिजनों ने हाथ लगाने से गुरेज किया. शिमला के कनलोग स्थित अंतिम धाम में ही 65 कोरोना मृतकों के अस्थि कलश कई दिनों तक पड़े रहे. इन अस्तियों को यहां से ले जाने के लिए भी परिजन गुरेज करते नजर आए. करीब एक माह तक परिजन इन अस्थियों को लेने कोई नहीं पहुंचा.
ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाई थी बात
जब इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया तब ये मामला संज्ञान में आया. इसके बाद परिजन अब अपनों की अस्थियां लेने पहुंच रहे हैं. अंतिम धाम में अब 10 ही अस्थियों के कलश रह गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से इन अस्थियों को ले जाने का एक और मौका दिया गया है.
अस्थियों का किया जाएगा सामूहिक विसर्जन