शिमला:राजधानी के कच्ची घाटी ओल्ड बैरियर के पास से एक मिनी ट्रक के चोरी होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में हिमुंडा कॉलोनी ढली के मुकेश शर्मा ने बालूगंज थाना में मामला दर्ज करवाया है.
शिकायतकर्ता मुकेश शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी है कि 15 जून को उसने अपना मिनी ट्रक नंबर एच.पी 63-4187 को ओल्ड बैरियर के पास पार्क किया था. जब दूसरे दिन वाहन को किसी काम से ले जाना था तो वह वहां से गायब था.
आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज
मुकेश का कहना है कि काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है. ऐसे में ट्रक का पता लगाने के लिए मजबूरन शिकायत थाने में देनी पड़ी. बालूगंज थाना में पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.