हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla Murder Case: कांती गांव में मंदिर के पुजारी का झाड़ियों में मिला शव, अज्ञात हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस - भूतेश्वर मंदिर

राजधानी शिमला में आए दिन अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में शिमला के कांती गांवों के मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गई और उसे झाड़ियों में फेंक दिया गया. (Shimla Murder Case) (Shimla Crime News)

Shimla Murder Case
शिमला में पुजारी की हत्या

By

Published : Aug 13, 2023, 11:41 AM IST

शिमला: राजधानी के साथ लगते कांती गांव में पुजारी की हत्या का मामला सामने आया है. शातिरों ने गांव में स्थित मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को वहीं झाड़ियों के बीच फेंक दिया, ताकि इसकी भनक किसी को न लगे. मृतक की पहचान सुनील दास (59 साल) के तौर पर हुई है. ये मूलत महाराष्ट्र का रहने वाला बताया जा रहा है.

पुजारी की हत्या: सुनील दास कांती गांव के भूतेश्वर मंदिर में पुजारी था. जो कि गांव कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के तहत आता है. पुजारी बीते दो सालों से अधिक समय से मंदिर में रह रहा था.पुजारी की हत्या के मामले के बाद से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. शिमला पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश की जा रही है. पोस्टमार्टम के लिए शव को IGMC शिमला भेजा गया है.

शव पर मिले चोट के निशान: मृतक पुजारी के शरीर पर चोट के निशान थे. फोरेंसिक टीम द्वारा मौके की जांच पड़ताल कर ली गई है. पुलिस द्वारा अंदेशा जताया जा रहा है कि डंडों के वार से पुजारी की हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि मंदिर बिलकुल सुनसान जगह पर है. यहां 1 किलोमीटर तक कोई घर नहीं है. इसके अलावा मंदिर में सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगे हुए हैं.

पुलिस ने दर्ज किया मामला:पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार महाराष्ट्र निवासी सुनील दास मार्च 2021 से भूतेश्वर मंदिर में रह रहा था. बीते 8 अगस्त को जब अनुयायियों ने पुजारी सुनील दास से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल बार-बार बंद बता रहा था. जब वह भूतेश्वर मंदिर पहुंचे तो वहां भी पुजारी मौजूद नहीं मिला. संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने पर अनुयायियों ने पुजारी की तलाश शुरू की. शनिवार को उसका शव मंदिर से 15 मीटर फासले पर झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. शिमला के एसपी संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की और बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा पुजारी की हत्या की गई है. जिसे लेकर ढली थाने में आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढे़ं:Shimla Crime News: शिमला में एक कमरे से 22 वर्षीय युवक का शव बरामद, छराबड़ा में भी होटल में मिला व्यक्ति का शव

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details