हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के शक्तिपीठों का तेलंगाना में होगा प्रचार, दक्षिणी भारत होगा हिमाचल की संस्कृति से रुबरु

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि तेलंगाना सरकार से बात कर के हिमाचल के शक्तिपीठों का प्रचार प्रसार करने के लिए योजना बनाई जाएगी.

प्रदेश के शक्तिपीठों का तेलंगाना में होगा प्रचार, दक्षिणी भारत होगा हिमाचल की संस्कृति से रुबरु

By

Published : Oct 19, 2019, 10:20 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों का अब तेलंगाना में प्रचार किया जाएगा. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि वह तेलंगाना सरकार से बात कर वहां एक पर्यटन केंद्र विकसित करने के प्रयास करेंगे ताकि दक्षिण भारत से आने वाले पर्यटकों को और अधिक सुविधाएं प्रदान की जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और तेलंगाना सरकार के सहयोग से दक्षिण भारत में हिमाचल के शक्ति पीठों का प्रचार किया जाएगा ताकि पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी लाई जा सके.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शक्ति स्थलों पर आधुनिक सुविधा जैसे एक्सीलेटर और लिफ्ट स्थापित करने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा की धार्मिक स्थलों पर महिलाएं और वृद्ध भी काफी संख्या में आते हैं इसलिए ये तमाम सुविधाएं शक्तिपीठों में होनी चाहिए.

वीडियो

बता दें कि हिमाचल के शक्तिपीठ विश्वभर में प्रसिद्ध हैं, लेकिन दक्षिण भारत से केवल 3 से 5 प्रतिशत श्रद्धालु ही हर साल यहां दर्शन करने पहुंच पाते हैं. राज्यपाल ने कहा कि तेलंगाना सरकार से बात कर के हिमाचल के शक्तिपीठों का प्रचार प्रसार करने के लिए योजना बनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details