हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बारिश-ओलावृष्टि के बाद फिर तापमान में गिरावट, 5 डिग्री तक गिरा पारा, इस दिन फिर बदलेगा मौसम - ओलावृष्टि के बाद फिर तापमान में गिरावट

हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश भर में तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है. वहीं, 26 फरवरी के बाद मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा और हिमाचल में बारिश-बर्फबारी हो सकती है.

बारिश-ओलावृष्टि के बाद फिर तापमान में गिरावट
बारिश-ओलावृष्टि के बाद फिर तापमान में गिरावट

By

Published : Feb 23, 2023, 9:25 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले 36 घंटों के दौरान हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश में मौसम के साफ रहने की संभावना जताई है. हालांकि, 26 फरवरी के बाद मौसम फिर करवट बदलेगा और प्रदेश में बारिश-बर्फबारी हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के प्रमुख सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पिछले 36 घंटों के दौरान राज्य में बारिश और हिमपात दर्ज किया गया है. नारकंडा, कुफरी और कुकुमसेरी और राज्य के लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले के कुछ अन्य हिस्सों में बर्फबारी दर्ज की गई है, जिससे तापमान में गिरावट आई है.

उन्होंने कहा कि राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. इस बार राज्य में बारिश भी सामान्य से 27 प्रतिशत कम हुई है. सोलन जिले में यह 64 प्रतिशत है. जबकि मंडी में इस बार सामान्य से 55 प्रतिशत कम बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि 26 फरवरी के बाद और 1 मार्च को हिमाचल प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई बारिश-ओलावृष्टि से न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है और अधिकतम तापमान में भी 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में अगले तीन दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा.

कई क्षेत्रों में माइनस में तापमान: राज्य के चार स्थानों पर बीते 24 घंटे में तापमान शून्य से नीचे रिकॉर्ड किया गया है. लाहौल-स्पीति के केलांग में तापमान माइनस -5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम है. इसके अलावा किन्नौर जिले के कल्पा में -2.2 डिग्री सेल्सियस, लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में -1.6 डिग्री सेल्सियस, नारकंडा में -0.3 डिग्री सेल्सियस और कुफरी में 2.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं, मनाली में तापमान एक डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 7.2 डिग्री सेल्सियस और शिमला में 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढे़ं:CBI Raid in Shimla: शिमला के माल रोड स्थित जनरल पोस्ट ऑफिस में CBI का छापा, कई दस्तावेज कब्जे में लिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details