शिमला:पहाड़ों पर मौसम ने करवट बदल ली है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. जिला लाहौल स्पीति और किन्नौर के ऊपरी इलाकों में गुरुवार को भी बर्फबारी हुई है.
हालांकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. दो डिग्री तक गिरावट आई है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी आठ दिनों तक प्रदेश में बारिश की संभावना कम है. इस दौरान मौसम साफ रह सकता है. हालांकि, पहाड़ों पर जरूर बर्फबारी हो सकती है.
मौसम विभाग ने रविवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिला में तूफान चलने का यलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन केवल ऊपरी क्षेत्रों में ही बर्फबारी हुई है. रविवार को शिमला सहित कई स्थानों पर दिनभर बादल छाए रहे और ठंडी हवा चलती रही. लाहौल स्पिति में हुई बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की रफ्तार थम गई है. इस सड़क पर दारचा, जिंगजिंगबार, पतसेऊ, बारालाचा, भरतपुर सिटी, तांगलांग ला और लाचुंग ला में रविवार रात को भी बर्फबारी हुई. सोमवार सुबह भी प्रदेश के अधिकतर भागों में सुबह बादल जरूर छाए हुए थे लेकिन अब मौसम साफ बना हुआ है.