रामपुर: जिला शिमला के उपमंडल रामपुर में रविवार को नगर परिषद के चुनाव होने हैं. ऐसे में नगर परिषद रामपुर चुनाव को लेकर स्थानीय प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि चुनाव को एक पर्व की तरह मनाएं. चुनाव के दौरान आपसी भाईचारा व रिलेशन खराब न करें.
चुनाव को पर्व की तरह मनाएं
तहसीलदार रामपुर कुलताज सिंह ने कहा कि चुनाव को लेकर कई लोग आपसी रंजिश रखते हैं. चुनाव समाप्त होने के बाद भी रंजिश में ही रहते हैं. सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं शहरी इलाकों में भी चुनावी रंजिश के चलते लड़ाई-झगड़ा करते हैं. लोगों को चुनाव को पर्व की तरह मनाना चाहिए, ताकि भाईचारे और रिश्तों में कोई दरार न आए. यदि गांव के लोग एकजुट नहीं रहते हैं तो इसका असर विकास कार्यों पर भी पड़ता है. कई कार्य अधर में लटक जाते हैं.