हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

रामपुर प्रशासन की अपील, चुनाव के चक्कर में आपसी संबंध खराब न करें लोग

By

Published : Jan 9, 2021, 4:11 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 5:03 PM IST

नगर परिषद रामपुर के चुनाव को लेकर स्थानीय प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि चुनाव एक पर्व की तरह मनाएं. तहसीलदार रामपुर कुलताज सिंह का कहना है कि चुनाव में आपसी भाईचारा व रिलेशन खराब न करें.

Kulataj Singh Tehsildar Rampur
कुलताज सिंह तहसीलदार रामपुर

रामपुर: जिला शिमला के उपमंडल रामपुर में रविवार को नगर परिषद के चुनाव होने हैं. ऐसे में नगर परिषद रामपुर चुनाव को लेकर स्थानीय प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि चुनाव को एक पर्व की तरह मनाएं. चुनाव के दौरान आपसी भाईचारा व रिलेशन खराब न करें.

चुनाव को पर्व की तरह मनाएं

तहसीलदार रामपुर कुलताज सिंह ने कहा कि चुनाव को लेकर कई लोग आपसी रंजिश रखते हैं. चुनाव समाप्त होने के बाद भी रंजिश में ही रहते हैं. सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं शहरी इलाकों में भी चुनावी रंजिश के चलते लड़ाई-झगड़ा करते हैं. लोगों को चुनाव को पर्व की तरह मनाना चाहिए, ताकि भाईचारे और रिश्तों में कोई दरार न आए. यदि गांव के लोग एकजुट नहीं रहते हैं तो इसका असर विकास कार्यों पर भी पड़ता है. कई कार्य अधर में लटक जाते हैं.

वीडियो.

रंजिश की वजह से विकास कार्यों पर असर

गौरतलब है चुनाव के दौरान कई लोग आपसी मनमुटाव रखते हैं. ऐसे में इसका रिश्तों पर भी असर पड़ता है. आपसी रंजिश की वजह से विकास कार्यों पर असर पड़ता है. ऐसे में हमें चुनाव को एक पर्व की तरह मनाना चाहिए और आपसी रंजिश तो बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए. अगर हम एकजुट रहेंगे तो समाज में भी इसका अच्छा संदेश जाएगा.

ये भी पढ़ें:बीड़ बिलिंग से सोलो उड़ान भरने के बाद पायलट लापता, रेस्क्यू में जुटी टीम

Last Updated : Jan 9, 2021, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details