हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कौशल सुदृढ़ीकरण की दूसरी समीक्षा बैठक, तकनीकी शिक्षा मंत्री राम लाल मारकंडा ने दिए ये निर्देश - कौशल विकास कार्यक्रम

राजधानी शिमला के पीटर हॉफ में तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा की अध्यक्षता में कौशल सुदृढ़ीकरण की दूसरी समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में मंत्री राम लाल मारकंडा ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए विभाग से बात करें ताकि आ रही समस्याओं का निदान हो सके. उन्होंने अधिकारियों को इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग करने वाले बच्चों को छात्रावास का प्रावधान करने के भी आदेश दिए.

minister ram lal markanda
तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा

By

Published : Sep 13, 2020, 9:37 PM IST

शिमला:तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. राम लाल मार्कण्डेय ने पीटर हॉफ में आयोजित औद्योगिक मूल्य संवर्धन परिचालन के लिए कौशल सुदृढ़ीकरण की दूसरी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की.

इस दौरान उन्होंने बताया कि स्ट्राइव परियोजना के तहत चयनित 19 आईटीआई को करीब 30 करोड़ 70 लाख 65 हजार रुपये की राशि संस्थागत सुधार और कौशल विकास कार्यक्रमों की प्रासंगिकता को बेहतर बनाने के लिए प्रदान किए जाएंगे. इसके तहत वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 12 करोड़ 24 लाख रुपए की राशि 19 आईटीआई में आवंटित की गई है. परियोजना का समापन नवंबर, 2022 में होगा.

कौशल सुदृढ़ीकरण की दूसरी समीक्षा बैठक.

कौशल प्रशिक्षण की प्रासंगिकता और दक्षता में सुधार करना उद्देश्य

उन्होंने बताया कि परियोजना का मुख्य उद्देश्य आईटीआई और प्रशिक्षुक्ता प्रशिक्षण के माध्यम से प्रदान किए जाने वाले कौशल प्रशिक्षण की प्रासंगिकता और दक्षता में सुधार करना है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक आईटीआई को प्रमुख प्रदर्शन संकेतक तय किए गए हैं, जिसकी निगरानी करने के बाद ही धन को आवंटित किया जाएगा, जिसमें महिला नामांकन की प्रतिशतता में वृद्धि, कुल नामांकन में वृद्धि, प्रशिक्षुओं पास आउट की संख्या को बढ़ाना एवं नौकरी की प्रतिशतता को बढ़ाना शामिल है.

प्रशिक्षुओं का समस्या दूर करने के आदेश

उन्होंने कहा कि स्ट्राइव के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अधिक से अधिक छात्राओं का पंजीकरण सुनिश्चित कर कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जाए और उसके लिए सभी सम्भावनाओं पर विचार कर अधिकारी गम्भीरता से कार्य करें. उन्होंने बताया कि चयनित की गई सभी आईटीआई को सबसे अच्छा अवसर प्राप्त हुआ है. अपने आईटीआई में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य संवार सकते हैं. उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए विभाग से बात करें ताकि आ रही समस्याओं का निदान हो सके.

छात्रों के लिए हॉस्टल मुहैया कराने के आदेश

मंत्री राम लाल मारकंडा ने बैठक में अधिकारियों को इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग करने वाले बच्चों को हॉस्टल का प्रावधान करने के आदेश दिए. उन्होंने सभी आईटीआई प्रधानाचार्य को एक दूसरे के साथ प्रगतिशील विचार को शेयर करने को कहा, ताकि एक दूसरे के साथ मिलकर बेहतर कार्य का निष्पादन हो सके. उन्होंने बताया कि सभी 19 आईटीआई आधुनिकीकरण की ओर अग्रसर हो और पाठ्यक्रम के हिसाब से उपकरणों को भी अपग्रेड करें.

ये भी पढ़ें:दफ्तरों के चक्कर लगाकर चप्पल घिस गई, पर बुजुर्ग दंपति को नहीं मिला 'घर'

राम लाल मारकंडा ने बताया कि सभी आईटीआई में ड्राइविंग कोर्स शुरू करवाए, जिसे महिलाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा सुनिश्चित हो सके. उन्होंने सभी प्रिंसिपल को आईटीआई में सीसीटीवी कैमरा लगाने के आदेश दिए. उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा, शिकायत मिलने पर उस व्यक्ति को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एक आईटीआई में कार्यरत दो प्रधानाचार्य में से एक प्रधानाचार्य को खाली पद पर तैनात किया जाएगा.

आईटीआई में छात्रों की संख्या बढ़ाने पर जोर

मंत्री ने कहा कि ड्रॉपआउट बच्चों को आईटीआई में प्रवेश दिलाने की कोशिश की जाएगी ताकि वह बच्चा भी आत्मनिर्भर बन सकें. उन्होंने बताया कि अच्छा कार्य करने पर राज्य और केंद्र से निश्चित तौर पर अधिक पैसा दिया जाएगा. उन्होंने आईटीआई में चल रहे पुराने ट्रेंड के साथ-साथ उपयोगिता के हिसाब से शॉर्ट टर्म नए ट्रेडों को शुरू करने के आदेश भी दिए. उन्होंने बताया कि सभी आईटीआई स्कूलों में जाकर जमा दो के बच्चों के साथ आईटीआई के बारे में परामर्श करें ताकि आईटीआई में पढ़ रहे बच्चों की संख्या और अधिक बढ़ सके.

ये भी पढ़ें:मंदिर खुलने पर भी पूजा सामग्री कारोबार पड़ा ठप, दुकानदारों ने सरकार से लगाई ये गुहार

इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री ने सभी आईटीआई प्रधानाचार्य से सुझाव आमंत्रित किए और प्राप्त सुझाव पर गहन विचार-विमर्श किया गया. इस अवसर पर प्रधान सचिव तकनीकी शिक्षा के.के. पंत, निदेशक तकनीकी शिक्षा विवेक चंदेल, अवर सचिव संजय चैहान, संयुक्त निदेशक अमर सिंह नेगी, सलाहकार स्ट्राइव परियोजना परमजीत सिंह, चयनित उन्नीस आईटीआई प्रधानाचार्य व अन्य अधिकारी उपस्थि थे.

ये भी पढ़ें:शादी की उम्र का मां बनने और शिशु सेहत से सीधा संबंध, हिमाचल के आंकड़े बेहतर

ABOUT THE AUTHOR

...view details