शिमला/नई दिल्ली: इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे वनडे विश्व कप के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अखिल भारतीय सीनियर चयनसमिति का ऐलान किया.
ICC वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए टीम में किसको मिली जगह - हिमाचल प्रदेश
इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने 15 भारतीय खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है.
बीसीसीआई ने 15 भारतीय खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में ऋषभ पंत और अंबाती रायडू को जगह नहीं मिली है. धोनी के जगह विकेट कीपर के विकल्प के तौर पर दिनेश कार्तिक को दूसरा विकेट कीपर के तौर पर टीम में रखा गया है. विजय शंकर, केएल राहुल और दिनेश कार्तिक को टीम में रखा गया है.
ये रही आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
विराट कोहली (कैप्टन), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी (कीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी.