हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ग्रैंड होटल में आगजनी के कारणों की जांच के लिए समिति का गठन, जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश

शिमला के ग्रैंड होटल में रविवार देर रात लगी आग के कारणों की जांच के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा आग लगने के कारणों की जांच के लिए समिति का गठन किया गया है.

ग्रैंड होटल में लगी आग (फाइल फोटो)

By

Published : May 13, 2019, 8:45 PM IST

Updated : May 13, 2019, 8:58 PM IST

शिमला: जिले के ग्रैंड होटल में रविवार देर रात लगी आग के कारणों की जांच के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. आग लगने के कारणों की जांच के लिए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा समिति का गठन किया गया है. इस समिति को जल्द विभागीय उच्च अधिकारियों व जिला प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

ग्रैंड होटल में लगी आग (फाइल फोटो)

जिला उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. आग के कारणों की जांच के लिए समिति गठित की है जो जल्द अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. इस भवन में 1922 में भी आग लगी थी. उन्होंने कहा कि वर्ष 1829 की निर्मित धरोहर को नुकसान हुआ है. फिलहाल, नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

बता दें कि रविवार देर रात ग्रैंड होटल में आग लगने से 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. होटल का एक ब्लॉक पूरी तरह से जल कर राख हो गया. इस ब्लॉक में निर्माण कार्य चल रहा था. हालांकि, दमकल विभाग के कर्मियों ने समय रहते अन्य ब्लॉक को बचा लिया.

Last Updated : May 13, 2019, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details