हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

1 मई तक शिक्षकों को छात्रों को घर से ही करवानी होगी ऑनलाइन पढ़ाई, दिए निर्देश - Shimla latest news

प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षक 1 मई तक घर से ही छात्रों को ऑनलाइन स्टडी करवाएंगे. साथ में सरकारी स्कूलों में 31 मई तक बिना लेट फीस के प्रवेश की तिथि बढ़ा दी है. उप शिक्षा सचिव प्रदेश सरकार मीना शर्मा की ओर से इस बारे में उच्च शिक्षा निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक और समग्र शिक्षा परियोजना निदेशक को अधिसूचना जारी की गई है. इसके तहत शिक्षकों को 1 मई तक स्कूल नहीं आने के निर्देश गए हैं.

teachers-will-have-to-get-students-to-study-online-from-home
फोटो

By

Published : Apr 23, 2021, 9:41 PM IST

शिमलाःप्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षक 1 मई तक घर से ही छात्रों को ऑनलाइन स्टडी करवाएंगे. शिक्षकों को 1 मई तक स्कूल नहीं आने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके अलावा सरकारी स्कूलों में 31 मई तक बिना लेट फीस के प्रवेश की तिथि बढ़ा दी गई है. वहीं, प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को 1 मई तक स्कूल नहीं आने के निर्देश दिए गए हैं. इस बीच शिक्षकों को घर से ही छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करवानी होगी.

ऑनलाइन साप्ताहिक क्विज करवाने के निर्देश

उप शिक्षा सचिव प्रदेश सरकार मीना शर्मा की ओर से इस बारे में उच्च शिक्षा निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक और समग्र शिक्षा परियोजना निदेशक को अधिसूचना जारी की गई है. इसके तहत शिक्षकों को 1 मई तक स्कूल नहीं आने के निर्देश दिए गए हैं. सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए ऑनलाइन साप्ताहिक क्विज करवाने और नए छात्रों को व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

31 मई तक बढ़ाई गई प्रवेश की तिथि

प्रदेश उप शिक्षा सचिव ने प्रधानाचार्यों, हेडमास्टरों, बीईईओ, सीएचटी और एचटी को प्रवेश, किताबों के आवंटन, एमडीएम के तहत राशन के आवंटन सबंधित कार्यों के लिए स्कूल में कम से कम शिक्षकों और गैर शिक्षकों को बुलाने के निर्देश दिए हैं ताकि कोई भीड़ एकत्रित न हो. इसके अलावा सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए प्रवेश की तिथि को भी 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. छात्र अब बिना लेट फीस के स्कूलों में प्रवेश ले सकेंगे. इससे पहले भी सरकारी स्कूलों में 30 अप्रैल तक प्रवेश की तिथि को बढ़ाया गया था.

ये भी पढ़ेंः-कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक, ज्यादा से ज्यादा लोग कराएं वैक्सीनेशन: निपुण जिंदल

ABOUT THE AUTHOR

...view details