शिमलाःप्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षक 1 मई तक घर से ही छात्रों को ऑनलाइन स्टडी करवाएंगे. शिक्षकों को 1 मई तक स्कूल नहीं आने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके अलावा सरकारी स्कूलों में 31 मई तक बिना लेट फीस के प्रवेश की तिथि बढ़ा दी गई है. वहीं, प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को 1 मई तक स्कूल नहीं आने के निर्देश दिए गए हैं. इस बीच शिक्षकों को घर से ही छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करवानी होगी.
ऑनलाइन साप्ताहिक क्विज करवाने के निर्देश
उप शिक्षा सचिव प्रदेश सरकार मीना शर्मा की ओर से इस बारे में उच्च शिक्षा निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक और समग्र शिक्षा परियोजना निदेशक को अधिसूचना जारी की गई है. इसके तहत शिक्षकों को 1 मई तक स्कूल नहीं आने के निर्देश दिए गए हैं. सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए ऑनलाइन साप्ताहिक क्विज करवाने और नए छात्रों को व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल करने के भी निर्देश दिए गए हैं.