हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के स्कूलों में अनुबंध पर भरे जाएंगे 819 शिक्षकों के पद, सरकार ने दी शिक्षा विभाग को मंजूरी

819 शिक्षकों के पदों को भरने की मंजूरी शिक्षा विभाग को सरकार की ओर से दी गई है, जिसके बाद अब शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया विभाग की ओर से शुरू की जाएगी.

teachers recruitment in schools
प्रदेश के स्कूलों में अनुबंध पर भरे जाएंगे 819 शिक्षकों के पद

By

Published : Feb 13, 2020, 10:23 AM IST

शिमला: प्रदेश के स्कूलों में अब शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए अनुबंध पर शिक्षकों के पद भरे जाएंगे. 819 शिक्षकों के पदों को भरने की मंजूरी शिक्षा विभाग को सरकार की ओर से दी गई है, जिसके बाद अब शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया विभाग की ओर से शुरू की जाएगी.

इन पदों को भरने के लिए पहले कैबिनेट में मंजूरी सरकार की ओर से दी गई थी. अब सरकार में शिक्षा निदेशालय को इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करवाने के आदेश जारी किए हैं, जिन पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी उनमें जीबीटी के 532 टीजीटी के 119, एलटी के 35 शास्त्री के 133 पद भरे जाने हैं.

वीडियो.

इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया स्कूलों में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति से पहले की जानी है, ऐसे में विभाग जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को शुरू करेगा. इसी वर्ष प्रदेश के स्कूलों में 819 शिक्षक सेवानिवृत्त होने हैं जिसे देखते हुए सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है कि इन शिक्षकों की नियुक्ति से पहले ही अनुबंध पर शिक्षकों को नियुक्ति स्कूलों में दी जाएगी.

सरकार की ओर से शिक्षा विभाग को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि इन पदों के तहत जिन शिक्षकों को नियुक्ति दी जानी हैं उन्हें ऐसे स्कूलों में भी जाएगी जहां बच्चों की संख्या अधिक है और शिक्षकों की कमी जिससे कि छात्रों की पढ़ाई सुचारू रूप से की जा सके. इसके साथ ही जितने पदों पर मंजूरी दी गई है उतने पर ही भर्ती की प्रक्रिया विभाग को करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढे़ंं:अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला 2020: मेले में पर्यटन की विविधता से हिमाचल ने आकर्षित किए पर्यटक

ABOUT THE AUTHOR

...view details