हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

परीक्षाओं से पहले शिक्षकों-विद्यार्थियों को लगेगी वैक्सीन, कैंप में प्राथमिकता के आधार पर लगेगा टीका - vaccine before examinations

प्रदेश के कॉलेजों में परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. स्कूल और कॉलेज परिसर में विशेष शिविर लगाकर टीकाकरण किया जाएगा. विद्यार्थियों की परीक्षा 1 जुलाई से शुरू होने जा रही है.

corona vaccine
corona vaccine

By

Published : Jun 24, 2021, 3:36 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में वैक्सिनेशन अभियान जोरों पर हैं. इसी के तहत अब प्रदेश के कॉलेजों में परीक्षाओं से पहले 28 और 29 जून को अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड और स्वास्थ्य विभाग की बैठक के बाद शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं. सभी जिलाधिकारियों को 26 जून की दोपहर 1 बजे तक वैक्सीनेशन पात्रों की सूची भेजनी होगी. स्कूल और कॉलेज परिसर में विशेष शिविर लगाकर टीकाकरण किया जाएगा.

प्राथमिकता के आधार पर मिलेगा टीका

प्रदेश भर में परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की मांग उठाई जा रही थी. इसके बाद ही विभाग ने विद्यार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाने का फैसला लिया है, जो विद्यार्थी अब तक को-विन एप के जरिए टीकाकरण नहीं करा सकते हैं. उन्हें संस्थान में ही कोरोना का टीका लगा लिया जाएगा.

1 जुलाई से शुरू होनी हैं परीक्षाएं

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से यूजी परीक्षाओं के लिए संभावित सूची हुई जारी कर दिया गया है. विद्यार्थियों की परीक्षा 1 जुलाई से शुरू होने जा रही है. ऐसे में इन विद्यार्थियों के लिए 28 और 29 जून को प्राथमिकता के आधार पर टीका देने का फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में 19 सुरंगों का होगा निर्माण, साल भर खुला रहेगा मनाली-लेह मार्ग

ये भी पढ़ें:अनुपम खेर का पोस्ट, '518 फिल्में करने के बाद शिमला में मेरी गलतफहमी दूर हो गई'

ABOUT THE AUTHOR

...view details