शिमलाः हिमाचल प्रदेश में वैक्सिनेशन अभियान जोरों पर हैं. इसी के तहत अब प्रदेश के कॉलेजों में परीक्षाओं से पहले 28 और 29 जून को अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड और स्वास्थ्य विभाग की बैठक के बाद शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं. सभी जिलाधिकारियों को 26 जून की दोपहर 1 बजे तक वैक्सीनेशन पात्रों की सूची भेजनी होगी. स्कूल और कॉलेज परिसर में विशेष शिविर लगाकर टीकाकरण किया जाएगा.
प्राथमिकता के आधार पर मिलेगा टीका
प्रदेश भर में परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की मांग उठाई जा रही थी. इसके बाद ही विभाग ने विद्यार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाने का फैसला लिया है, जो विद्यार्थी अब तक को-विन एप के जरिए टीकाकरण नहीं करा सकते हैं. उन्हें संस्थान में ही कोरोना का टीका लगा लिया जाएगा.