हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

1 जुलाई से शिक्षकों को जाना पड़ सकता है स्कूल, शिक्षा विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव - शिक्षण संस्थानों को 30 जून तक बंद

प्रदेश में एक जुलाई से स्कूल और कॉलेज के शिक्षकों को आना पड़ सकता है.इसके लिए शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया. सरकार को मंजूरी के जल्द भेजा जाएगा.

from-july-1-teachers-and-staff-will-have-to-come-to-the-schools-and-colleges-of-the-state
सरकार को भेजने की तैयारी

By

Published : Jun 24, 2020, 12:43 AM IST

शिमला :प्रदेश में स्कूल ओर कॉलेजों के शिक्षकों को अब एक जुलाई से स्कूल और कॉलेजों में वापसी करना पड़ सकती है. अभी तक छात्रों के साथ ही शिक्षक भी स्कूल और कॉलेजों में नहीं आ रहे थे, लेकिन अब शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को स्कूल और कॉलेजों में बुलाने की तैयारी पूरी कर ली है. शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया जिसे सरकार की मंजूरी मिलने के स्कूल और कॉलेजों के स्टाफ और शिक्षकों को संस्थानों में आने के आदेश जारी किए जाएंगे.

वीडियो
मार्च से बंद हैं शिक्षण संस्थानप्रदेश में 14 मार्च शिक्षण संस्थान बंद है. तब से लेकर अभी तक न तो छात्र ओर न ही शिक्षक स्कूल कॉलेजों में आ रहे थे. छात्रों के साथ ही शिक्षकों को भी स्कूल न आने के निर्देश विभाग की ओर से जारी किए गए थे. तब से लेकर अभी तक स्कूल और कॉलेजों में शिक्षक नहीं आ रहे थे और शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद है, लेकिन अब जब शिक्षण संस्थानों को छात्रों के लिए खोलने का फैसला अभी नहीं लिया जा रहा है, तो ऐसे में शिक्षा विभाग ने यह तय किया है कि शिक्षकों को शिक्षण संस्थानों में बुलाया जाएगा. वह संस्थानों में आकर छात्रों की पढ़ाई को आगामी समय में जारी रखने के लिए तैयारियां करेंगे. इसके साथ ही अगर केंद्र सरकार की ओर से स्कूलों को खोलने को लेकर भी निर्देश जारी किए जाते हैं तो, शिक्षक स्कूल और कॉलेजों में आकर इसकी भी तैयारी पूरी करेंगे.

प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजा
उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ.अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया भले ही शिक्षण संस्थानों को छात्रों के लिए न खोला जाए, लेकिन विभाग में यह तय कर लिया है कि 1 जुलाई से स्कूल और कॉलेजों में सभी स्टाफ को बुला लिया जाएगा. शिक्षकों के साथ ही अन्य स्टाफ स्कूल और कॉलेजों में रेगुलर आएगा. संस्थान में आ कर शिक्षक जहां छात्रों के लिए ऑनलाइन लेक्चर तैयार करने के साथ ही उनके लिए स्टडी मैटेरियल और नोट्स तैयार करने का कार्य स्कूल कॉलेजों में करेंगे.

वहीं, आगामी समय में अगर केंद्र की तरफ से शिक्षण संस्थानों को खोलने को लेकर निर्देश जारी किए जाते हैं, तो उसे लेकर तैयारियां भी इस दौरान की जाएगी. उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से इसे लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. प्रस्ताव सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा और सरकार से मंजूरी मिलने के बाद 1 जुलाई से स्कूल और कॉलेजों में शिक्षकों के साथ ही अन्य स्टाफ को बुलाया जाएगा.

खोलने का फैसला केंद्र सरकार के आदेशों पर
प्रदेश में शिक्षण संस्थानों को 30 जून तक बंद रखा गया है. अब इन संस्थानों को खोलने को लेकर फैसला केंद्र सरकार के आदेशों के तहत ही प्रदेश सरकार लेगी. जुलाई के पहले सप्ताह में ही केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की और से शिक्षण संस्थानों को खोलने को लेकर फैसला लिया जाना है. ऐसे में अगर केंद्र सरकार की ओर से शिक्षण संस्थानों को खोलने के आदेश जारी किए जाते हैं, तो प्रदेश में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जो एग्जिट प्लान विभाग की ओर से स्कूल, कॉलेजों को खोलने के लिए तैयार किया गया है. उसी के अनुसार स्कूल और कॉलेज छात्रों के लिए खोले जाएंगे, लेकिन अभी तक शिक्षण संस्थानों को खोलने को लेकर किसी तरह की कोई योजना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details