हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षण संस्थानों में तैनात शिक्षकों और कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर मिलेगी वैक्सीन, अधिसूचना जारी - शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन

हिमाचल प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में तैनात सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा. सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षकों कर्मचारियों को हेड ऑफ डिपार्टमेंट सर्टिफिकेट जारी करेगा. निजी स्कूल में काम करें शिक्षकों और कर्मचारियों को बीईओ, बीआरसीसी और डिप्टी डायरेक्टर उच्च शिक्षा से सर्टिफिकेट हासिल करना होगा.

-educational-institutions-in-himachal-will-get-corona-vaccine-on-priority
फोटो.

By

Published : May 28, 2021, 8:12 PM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में तैनात सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा. 28 मई की शाम इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के मुताबिक प्रदेश में शिक्षण संस्थानों में तैनात काम कर रहे शिक्षकों के साथ अन्य कर्मचारियों का भी वैक्सीनेशन किया जाएगा.

यह अधिकारी जारी करेंगे सर्टिफिकेट

सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षकों कर्मचारियों को हेड ऑफ डिपार्टमेंट सर्टिफिकेट जारी करेगा. निजी स्कूल में काम करें शिक्षकों और कर्मचारियों को बीईओ, बीआरसीसी और डिप्टी डायरेक्टर उच्च शिक्षा से सर्टिफिकेट हासिल करना होगा.

अधिसूचना के मुताबिक शिक्षण संस्थानों में तैनात कर्मचारियों के अलावा प्रदेश के दिव्यांगों, पर्यटन विभाग, पशुपालन विभाग, जनसंचार सेवा, फायर ब्रिगेड, वन विभाग, जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, बीमा कर्मी, ऊर्जा विभाग, डाक विभाग, प्रदूषण नियंत्रण विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, ट्रेजरी विभाग, विधानसभा में तैनात कर्मी, पब्लिक सर्विस कमीशन, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, गवर्नर हाउस, रेल विभाग, 18 वर्ष से अधिक आयु के एनसीसी कैडेट, 18 वर्ष से अधिक जेल में सजा काट रहे कैदियों, एचआईवी से जूझ रहे मरीज और कोरोना से लड़ाई में लगे स्वयंसेवियों को कोरोना वैक्सीन प्राथमिकता के आधार पर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें :-मिशन अगेंस्ट ट्यूबरक्लोसिस एंड कैंसर की सरकार से मांग, मुफ्त दी जाए सिलेंडर की रिफिलिंग की सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details