हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Teacher Jobs: हिमाचल में TGT के बाद JBT की बैचवाइज भर्ती शुरू, जानें किस जिले में कितने पदों पर होगी भर्ती - himachal jbt batch wise recruitment

हिमाचल में जेबीटी के 2521 पदों पर बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. बता दें कि इस भर्ती में बीएड डिग्री धारक शामिल नहीं होंगे. पढ़ें किस जिले में भरे जाएंगे कितने पद?... (himachal jbt batch wise recruitment) (Himachal Pradesh News in Hindi) (himachal jbt recruitment latest news).

himachal jbt batch wise recruitment
शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 6:17 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 6:44 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग में रोजगार के अवसर खुल गए हैं. बीते दिनों टीजीटी के बैचवाइज भर्ती के बाद अब जेबीटी में बैचवाइज भर्ती शुरू हो गई है. शिक्षा विभाग ने जेबीटी के 2521 पदों पर बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर दिया गया है. इस भर्ती में बीएड डिग्री धारक शामिल नहीं होंगे.

जिला मंडी में सबसे ज्यादा 563, कांगड़ा में 416 और शिमला में 367 जेबीटी की भर्ती होगी. सोलन में 244, चंबा में 214, बिलासपुर में 164, हमीरपुर में 97, किन्नौर में 25, कुल्लू में 98, लाहौल-स्पीति में 32, सिरमौर में 155 और ऊना में 146 पद भरे जाएंगे.

जेबीटी काउंसलिंग के लिए सरकार एक नई व्यवस्था करने जा रही है. पहले की तरह अब बैचवाइज काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को अन्य जिलों में नहीं जाना होगा. अपने गृह जिले में ही अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे. इस दौरान ही अभ्यर्थियों से दूसरे जिलों में नियुक्ति लेने के विकल्प ले लिए जाएंगे. जेबीटी के लिए चयन होने पर अभ्यर्थी पसंदीदा जिले को चुन सकेंगे.

इस नई व्यवस्था से अभ्यर्थियों को अन्य जिलों में काउंसलिंग के लिए दौड़ नहीं लगानी होगी. इस संदर्भ में जल्द ही शिक्षा विभाग की ओर से अधिसूचना की जाएगी. गौरतलब है कि जेबीटी के लिए लंबे समय से शिक्षक इंतजार कर रहे थे. अब शिक्षा विभाग के इस निर्णय से उम्मीदवार अब अपने बैचवाइज नौकरी ज्वाइन करेंगे.

ये भी पढ़ें-Kinnauri Apple: हिमाचल का किन्नौरी सेब अपनी खूबियों की वजह से है फेमस, जानें सभी खासियतें

Last Updated : Oct 11, 2023, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details