(खबरां पहाड़ां री)
खबरां पहाड़ां री: विधायका रे यात्रा भत्ता बढ़ाने रे खिलाफ अध्यापक संघ, स्कूल स्वच्छता पुरस्कारा ताएं आवेदन आमंत्रित - स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण
(खबरां पहाड़ां री) विधायका रे यात्रा भत्ते बढ़ाए जाणे ते प्रदेश अध्यापक संघ मंज रोष. संघ रे अध्यक्ष विरेंद्र चौहान बोले कि प्रदेश सरकारे दो मिन्टा मंज विधायका रा भत्ता बढ़ाई दित्या, जबकि अध्यापका री दशकां ते लंबित मांगा जो लगातार लटाकाया जाई करदा.
khabran pahadan ri
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण रे तहत स्कूल स्वच्छता पुरस्कारा ताएं आवेदन कित्ते गए आमंत्रित. योजना ताएं जिला व खंड स्तर पर 10 हजार ते लेई कने 50 हजार रुपये तक रे पुरस्कार विजेता स्कूला जो दित्ते जांणे.
हमीरपुर रे विकास खंड टौणी देवी रे तहत ग्राम पंचायत धरोग के पंचायत प्रतिनिधियां री बडी लापरवाही आई सामने. टाइमा पर इस्तेमाल न होंणे रे कारण 24 बोरी सरकारी सीमेंट बर्बाद.