शिमला:राजधानी शिमला में स्मार्ट सिटी के तहत सब्जी मंडी में प्री फैब तकनीक से बनाई गई तीन दुकानें दुकानदारों को सौंप दी गई हैं. रविवार को शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इन दुकानों का उद्घाटन कर दुकानदारों को चाबियां सौंपी गई.
इस मौके पर स्मार्ट सिटी के सीईओ आबिद हुसैन, नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल, आयुक्त आशीष कोहली सहित पार्षद मौजूद रहे. पहले चरण में तीन दुकानें बनाई गई और सब्जी मंडी में 65 दुकानों का काम भी शुरू किया जा रहा है.
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट अब जमीन पर उतरने शुरू हो गए हैं. राजधानी की दुकानें प्री फैब तकनीक से बनाई जा रही है. पहले चरण में तीन दुकानें बन कर तैयार हो गई हैं और आज इन्हें दुकानदारों को सौंप दिया गया है. इसके अलावा अन्य दुकानों का कार्य भी शुरू किया गया है और 31 दिसंबर तक इन दुकानों का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शहर में स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के कार्य पूरा करने का अभी दो साल हैं. ऐसे में इन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. अधिकतर प्रोजेक्टों के टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई और काम भी शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि तह समय के भीतर ही सभी कार्यों को पूरा किया जाएगा.