शिमलाःराजधानी शिमला में नए मोटर व्हीक्ल एक्ट के खिलाफ टैक्सी ऑपरेटर शिमला में रोड़ शो निकालकर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया. संजौली से आरटीओ कार्यालय तक रोड़ शो में 'टैक्सी ऑपरेटर्स ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. टैक्सी ऑपरेटर्स ने डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों सहित नए मोटर व्हीक्ल एक्ट और टैक्स बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की. मांगें पूरी न होने पर यूनियन ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
पढ़े:हिमाचल में BJP के सभी निगम और बोर्ड के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के कार्यों की होगी समीक्षा
रोष स्वरुप निकाला रोड़ शो
देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन के संस्थापक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि पूरे प्रदेश से सभी यूनियन इस हड़ताल में भाग ले रही हैं. शिमला में 11 बजे से 3 बजे तक रोष स्वरुप रोड़ शो निकाला गया. शिमला के टैक्सी ऑपरेटर्स ने परिवहन मुख्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और परिवहन निदेशक को मांग पत्र सौंपा.
उग्र आंदोलन और चक्का जाम की चेतावनी
टैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें पहले ही आसमान छू रही हैं. अब केंद्र सरकार ने नए नियमों में नेशनल परमिट की वैद्यता 12 साल से घटाकर आठ साल कर दी. टैक्स भी करीब 25 हजार बढ़ा दिया है, इसका सभी यूनियन विरोध कर रही हैं. उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार को चेतवानी देते हुए कहा कि जल्द ही उनकी मांगों को नहीं माना गया, तो प्रदेश भर में उग्र आंदोलन और चक्का जाम किया जाएगा.
पढ़ेंःसफलता के शिखर पर चंबा की शिखा, HAS परीक्षा पास कर बढ़ाया परिवार का मान