शिमलाः कोरोना ने पर्यटन कारोबार को बुरी तरह प्रभावित किया है. हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार औंधे मुंह गिरा है. पर्यटन कारोबार से जुड़े टैक्सी संचालक इन दिनों बेहद परेशान हैं. कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों की वजह से टैक्सी नहीं चल रही है. ऐसे में टैक्सी संचालकों के लिए घर परिवार का गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है.
टैक्सी चालकों ने फल बेचना किया शुरू
राजधानी शिमला के बालूगंज इलाके में टैक्सी चालक सचिन ने गाड़ी में ही फल बेचना शुरू कर दिया है. सचिन का कहना है कि मकान के किराए से लेकर बच्चों की फीस समेत गाड़ी की किस्त पूरी करना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि बैंक वाले गाड़ी की किस्त भरने के लिए परेशान करते हैं. ऐसे में सचिन ने फल बेचकर घर परिवार का गुजर-बसर करने का फैसला लिया है.
सरकार की ओर से नहीं मिली कोई राहत