हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IGMC परिसर में भिड़े टैक्सी व एंबुलेंस चालक, मामला दर्ज - आईजीएमसी में टैक्सी और एम्बुलेंस चालक भिड़े

निजी एंबुलेंस चालक और आईजीएमसी गेट पर टैक्सी यूनियन के बीच मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि यह लड़ाई मरीज को घणाहटी छोड़ने को लेकर हुआ, जिसमें एंबुलेंस चालक संजीव को चोट आई है.

Taxi and ambulance drivers clash IGMC
आईजीएमसी में टैक्सी और एम्बुलेंस चालक भिड़े

By

Published : Feb 7, 2020, 9:44 AM IST

शिमला:आईजीएमसी में एक टैक्सी और एंबुलेंस चालक में मरापीट होने का मामला सामना आया है. दोनों के बीच मरीज को घर छोड़ने के लिए मारपीट हुई. इस दौरान आईजीएमसी गेट पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

जानकारी के अनुसार निजी एंबुलेंस चालक और आईजीएमसी गेट पर टैक्सी यूनियन के बीच मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि यह लड़ाई मरीज को घणाहटी छोड़ने को लेकर हुई, जिसमें एंबुलेंस चालक संजीव को चोटें आई हैं.

एंबुलेंस चालक संजीव ने कहा कि एक तीमारदार को उसने घणाहटी का किराया 500 रुपये बताया था. मरीज को दूसरी एंबुलेंस में भेज दिया गया, लेकिन जैसे ही वह मरीज को दूसरे एंबुलेंस में छोड़ कर आया, वैसे ही आईजीएमसी गेट पर निजी टैक्सी चालकों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी.

संजीव ने कहा कि टैक्सी वालों का कहना था कि उन्होंने उसी मरीज को 800 रुपये में घणाहटी छोड़ने के लिए तैयार किया था. इस पर उसके साथ मार पीट की गई. उन्होंने कहा कि आए दिन अस्पताल परिसर में निजी टैक्सी चालक मरीजों के साथ मनमानी करते हैं. साथ ही उन्हें दोगुने दाम पर घर तक ले जाते हैं. वहीं, एंबुलेंस चालक ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. साथ ही पुलिस से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांगी की है.

ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग: जहूर जैदी की बढ़ी मुश्किलें, कस्टोडियल डेथ मामले में विभागीय जांच शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details