शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना वायरस के कारण प्रदेश की आर्थिकी पर भी कापी असर पड़ा है. कोरोना संकट के कारण प्रदेश में काफी लोगों को अपनी नौकरी भी गंवानी पड़ी है. कोरोना वायरस के कारण प्रदेश से बाहर रहने वाले लाखों लोग अपने घर लौटे हैं. ऐसे में कोरोना संकट के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. कोरोना संकट के दौर में कई समाजसेवी और संस्थाएं मदद के लिए आगे आ रही हैं. इसी कड़ी में टाटा एजुकेशकन एंड डवेलपमेंट ट्रस्ट ने हिमाचल के स्वास्थ्य विभाग को कोरोना से रोकथाम से बचाव में उपयोग होने वाली सामग्री से भरा ट्रक भेजा है.
बता दें कि यह तीसरी बार है कि टाटा ट्रस्ट ने इस तरह से हिमाचल को कोरोना से बचाव की सामग्री भेजी है. हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उप निदेशक डॉ. रमेश चंद को यह सामग्री सौंपी गई.