ठियोग:ईटीवी भारत की खास सीरीज अनछुआ हिमाचल, जिसमें हम आपको ऐसी जगहों के बारे में जानकारी देते हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. आज अपनी सीरीज में हम आपको देवदार के पेड़ों के बीच स्थित तानी जुब्बड़ झील के बारे में जानकारी देंगे.
तानी जुब्बड़ झील की खूबसूरती देखते ही बनती है. इस झील के आस पास बैठकर यहां की खूबसूरती निहार सकते हैं. ये झील राजधानी शिमला से 75 किलोमीटर की दूरी पर है. इसके बावजूद शिमला घूमने आने वाले पर्यटक इस झील की जानकारी न होने से यहां नहीं आ पाते.
स्थानीय लोगों की मांग है कि सरकार को झील के पास पर्यटकों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवानी चाहिए. साथ ही झील के आस-पास सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को इस झील पर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि ये जगह भी दूसरे पर्यटन स्थलों की तरह उभर सके.
झील के पास ही देवता खाचली का मंदिर है. इस मंदिर को लेकर भी एक मान्यता है. कहा जाता है कि एक चरवाहा तानी जुब्बड़ झील किनारे गायों को चराने के लिए लाता था. शाम को घर ले जाने पर गाय दूध नहीं देती थी. एक दिन चरवाहा दिन भर गायों के पास बैठा रहा. चरवाहे ने देखा कि बहुत सारे सांप गाय का दूध पी रहे थे. ये बात चरवाहे ने ग्रामीणों को बताई.