शिमला: साल का सबसे रोमांटिक सप्ताह अब खत्म हो गया है. आज 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे है, 14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन डे (Valentines Day) सेलिब्रेट किया जाता है. इस पूरे सप्ताह में प्यार की खुमारी लोगों पर अलग ही छाई होती है. इस दिन प्यार करने वाले लोग अपने लवर के साथ अपने रिश्तों को सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन को और भी खास बनाने के लिए कुछ खास बतों ध्यान (special care on Valentine Day) रखें...
1. अपने पार्टनर का सम्मान करें- अपने पार्टनरसे सम्मान न मिले तो रिश्ता एक बोझ लगने लगता है, लेकिन अपने रिश्ते में कुछ समझदारी हो तो आप अपने साथी का आदर हासिल कर सकते हैं और रिश्ते को और भी मजबूती कर सकते हैं. मजबूत रिश्ते के लिए जरूरी है कि एक पार्टनर दूसरे की अहमियत समझें और उसे आदर करें.
2. जल्दबाजी में कभी न करें प्रपोज -वैलेंटाइन डे का दिन खास होता है. लेकिन जरूरी नहीं कि इसी दिन प्रपोज किया जाए. आप पहले देखें कि आप दोनों को रिश्ते को कितना समय हुआ है और आप लोग अपने रिश्ते को लेकर कितने सीरियस हैं. लड़के अक्सर प्रपोज करने में काफी जल्दबाजी करते हैं, ऐसा करने से बात बिगड़ सकती है. इसलिए इसका ध्यान रखें.