हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में नहीं थम रहे स्क्रब टायफस का कहर, IGMC में 13 मामले पॉजिटीव - स्क्रब टायफस के लक्षण

बुधवार को 13 लोगों में स्क्रब टायफस के लक्षण पाये गए हैं. इससे पहले आईजीएमसी में स्क्रब टाइफस से 8 वर्षीय बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 मामले पॉजीटिव पाए गए है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 7, 2019, 5:41 PM IST

शिमला: राजधानी के आईजीएमसी में स्क्रब टायफस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आलम ये है बुधवार को 13 लोगों में स्क्रब टायफस के लक्षण पाये गए हैं.

आईजीएमसी में टेस्ट कराने के बाद 13 में से 1 मामला पॉजिटिव आया है, जबकि 13 लोगों में स्क्रब टायफस के लक्षण पाये गए हैं. साथ ही अस्पताल में 24 वर्षीय युवक स्क्रब टायफस से ग्रसित है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा हैं. बीते दो दिन पहले लक्कड़ बाजार की आठ साल की बच्ची की मौत स्क्रब टायफस के कारण हुई है.
आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि इस बीमारी से मौत होने का सबसे बड़ा कारण रोगी की हालत का लास्ट स्टेज तक पहुंचना है.

कैसे होता है स्क्रब टायफस
स्क्रब टाइफस एक जीवाणु से संक्रमित पिस्सू के काटने से फैलता है जो खेतों, झाडियों व घास में रहने वाले चूहों में पनपता है. जीवाणु चमड़ी के माध्यम से शरीर में फैलता है और स्क्रब टाइफस बुखार बन जाता है. चिकित्सकों का तर्क है कि लोगों को इन दिनों झाडियों से दूर रहे और घास आदि में न जाए. ऐसे में किसानों और बागवानों के लिए ये संभव नहीं है, क्योंकि इन दिनों खेतों और बगीचों में घास काटने का अधिक काम रहता है. यही कारण है कि स्क्रब टायफस का शिकार होने वाले लोगों में किसान और बागवानों की संख्या ज्यादा है.

स्क्रब टायफस के लक्षण
सिरदर्द,
सर्दी लगना,
ज्वर,
शरीर में पीड़ा
तीसरे से पांचवें दिन के बीच दाने निकलना

बता दें कि आईजीएमसी में स्क्रब टाइफस से 8 वर्षीय बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 मामले पॉजीटिव पाए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details