हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद जगमगाई राजधानी, मंदिरों में की गई पूजा-अर्चना - राम मंदिर भूमि पूजन

राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद प्रदेश में भी खुशी का माहौल देखा गया. इसके चलते शिमला में लोगों ने मिठाई बांटी और शहर के मंदिरों में पूजा अर्चना भी की गई.

विश्व हिंदू परिषद
विश्व हिंदू परिषद

By

Published : Aug 6, 2020, 1:11 PM IST

शिमला: अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद प्रदेश में भी खुशी का माहौल देखा गया. इसके चलते शिमला में लोगों ने मिठाइयां बांटी और शहर के मंदिरों में पूजा अर्चना भी की गई. इसके लिए मंदिरों में खूब सजावट की गई थी.

साथ ही राधा कृष्ण मंदिर भी दीयों की रोशनी में जगमगा उठा. राम मंदिर में प्रसाद बांटा गया और यहां रात के समय 108 दीये जलाए गए. इसके अलावा मॉल रोड भी शाम होते ही जगमगा उठा. इसके लिए लाइटों का विशेष प्रबंध किया गया था.

हालांकि, कोरोना के चलते जनता को मंदिरों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. इसलिए पुजारी और मंदिर प्रबंधन के लोगों ने ही अपने स्तर पर हवन और पाठ का आयोजन किया. प्रदेश सचिवालय में नेताओं ने लड्डू के डिब्बे मंगवाए और यहां आने वाले लोगों में ये लड्डू बांटे गए.

वीडियो

राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद शहरवासियों ने रात को दीये जलाए. शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने मोमबत्तियां भी जलाईं. साथ ही भगवान राम के फोटो पर फूल-मालाएं अर्पित की.

वहीं, प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से शिमला घूमने आए लोगों ने अपनी खुशी व्यक्त की. उन्होंने भी मॉल रोड पर दीये जलाए. इस दौरान मुख्यमंत्री का सरकारी आवास ओक ओवर भी राम मंदिर के शिलान्यास की खुशी में जगमगाया. इसके लिए लाइटों का विशेष प्रबंध किया गया था.

ये भी पढ़ें:शिमला में लोगों ने मनाई दूसरी दीवाली, दीपों से लिखा जय श्री राम

ये भी पढ़ें:राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर सुरेश कश्यप ने प्रज्जवलित की दीपमाला, सत्ती भी रहे मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details