शिमला: अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद प्रदेश में भी खुशी का माहौल देखा गया. इसके चलते शिमला में लोगों ने मिठाइयां बांटी और शहर के मंदिरों में पूजा अर्चना भी की गई. इसके लिए मंदिरों में खूब सजावट की गई थी.
साथ ही राधा कृष्ण मंदिर भी दीयों की रोशनी में जगमगा उठा. राम मंदिर में प्रसाद बांटा गया और यहां रात के समय 108 दीये जलाए गए. इसके अलावा मॉल रोड भी शाम होते ही जगमगा उठा. इसके लिए लाइटों का विशेष प्रबंध किया गया था.
हालांकि, कोरोना के चलते जनता को मंदिरों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. इसलिए पुजारी और मंदिर प्रबंधन के लोगों ने ही अपने स्तर पर हवन और पाठ का आयोजन किया. प्रदेश सचिवालय में नेताओं ने लड्डू के डिब्बे मंगवाए और यहां आने वाले लोगों में ये लड्डू बांटे गए.