शिमलाः राजधानी में अब आधुनिक मशीनों से सड़कों और बाजारों की सफाई का जाएगी. सफाई की यह मशीनें कैमरे और जीपीआरएस से लैस होंगी. जिससे नगर निगम दफ्तर में बैठ कर नजर रख पाएगा.
नगर निगम शिमला स्मार्ट सिटी के तहत दो आधुनिक स्वीपिंग मशीनें खरीदने जा रहा है. जो सफाई का काम करने के साथ साथ सर्दियों में सड़कों पर बर्फ हटाने का काम भी करेंगी. ये स्वीपिंग मशीन चंद मिनटों में रिज मालरोड सहित बाजारों की सफाई करेगी.
नगर निगम तीन करोड़ में दो मशीनें स्वीपिंग मशीनें खरीदने जा रहा है. इसके अलावा शहर के 34 वार्डों के लिए गारबेज के लिए अलग से गाड़ियां भी खरीद रहा है.
नगर निगम शिमला महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि नगर निगम शहर में सफाई के लिए दो गाड़ियां खरीद रही है. यह गाड़ियां जीपीआरएस और कैमरे से लेंस होगी जिसकी लाइव रिपोर्टिंग ऑफिस में मिलेगी और ये गाड़ियां कहां है, इसकी जानकारी भी मिलेगी. इसके लिए जल्द ही निगम टेंडर प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है और जल्द ही ये गाड़ियां खरीदी जाएंगी.
बता दें शिमला में अभी कर्मचारियों द्वारा ही शहर के बाजारों और सड़कों की सफाई की जाती है और बर्फ हटाने के लिए अभी तक एक भी स्नो कट्टर नहीं है. जिसके चलते हर साल सड़कों से बर्फ हटाने में निगम को काफी समय लग जाता है. नई आधुनिक गाड़ियां आने से चंद मिनटों में ही सड़कों से बर्फ साफ की जा सकती है.
ये भी पढ़ेंः60 साल से किराए के भवन में चल रही है 1 लाख से ज्यादा किताबों वाली हिमाचल की पहली लाइब्रेरी