शिमला:आईजीएमसी और संबंधित अस्पतालों में सफाई का काम देख रहे कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को सफाई कर्मचारियों ने तीन घंटे काम नहीं किया.
कर्मचारी यूनियन का कहना है कि सरकार द्वारा उनकी किसी भी मांग को पूरा नहीं किया गया. जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है. सफाई कर्मचारी यूनियन का कहना है कि किसी भी कर्मचारी को सैलरी स्लिप तक नहीं दी जाती है.
वहीं, जो कर्मचारी 2014 से काम कर रहा है उसे भी अभी तक ज्वॉइनिंग लेटर तक नहीं दिया गया है. हालांकि अब तक उन्हें दिन रात काम करते हुए 6 साल से ज्यादा समय हो चुका है.
इसके साथ ही आईजीएमसी प्रशासन ने जिन कर्मचारियों की कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी लगाई है, उन्हें प्रशासन द्वारा 2000 रुपए देने को कहा गया था, लेकिन आईजीएमसी प्रशासन द्वारा कोविड सेंटर में ड्यूटी लगाने वाले कर्मचारियों को वह पैसा भी नहीं दिया गया.