हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मतदान से भारतीय संविधान को मिल सकती है सही दिशा, छात्रों ने जाना निष्पक्ष व निर्भीक वोट का महत्व - कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र

हिमाचल प्रदेश में 19 मई को लोकसभा की चार संसदीय सीटों के लिए चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर जगह-जगह जागरुकता कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है.

स्वीप के तहत आयोजित कार्यक्रम

By

Published : Apr 21, 2019, 5:22 AM IST

Updated : Apr 21, 2019, 3:48 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के एक स्कूल में स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छात्रों को मतदान के महत्व की विस्तृत जानकारी दी गई.

स्वीप गतिविधियों के तहत कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के ट्रिनिटी अंतरराष्ट्रीय स्कूल फागू में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल हुए नोडल अधिकारी दिलीप वर्मा, ताराचंद ठाकुर और चन्द्र शर्मा ने छात्रों को मतदान की महत्वता की जानकारी दी. उन्होंने छात्रों को बताया कि कैसे मतदान से भारतीय संविधान को सही दिशा मिल सकती है.

कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र

कार्यक्रम में छात्रों को बताया गया कि निष्पक्ष व निर्भीक मतदान समाज और देश के लिए महत्वपूर्ण है. इस अवसर पर स्कूल में प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन और पोस्टर बनाने पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें स्कूल के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र

नोडल अधिकारी ने विद्यार्थियों, गैर शिक्षक कर्मचारियों व अध्यापकों से अपील की कि वे अपने अभिभावकों व स्थानीय लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें. उन्होंने वोटर्स से लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में 19 मई को मतदान केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज करने की अपील की.

स्वीप के तहत आयोजित कार्यक्रम

कार्यक्रम में नोडल अधिकारी ने छात्रों को ईवीएम व वीवीपैट की विभिन्न बारीकियों से भी अवगत करवाया. साथ ही छात्रों को जानकारी दी गई कि दिव्यांगजनों के मतदान के लिए भी विशेष प्रबंध निर्वाचन आयोग द्वारा किए गए हैं. उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने परिजनों से जानकारी साझा कर लोगों को जागरूक करें ताकि इस लोकसभा चुनाव में एक भी मतदाता मतदान करने से न चूके.

Last Updated : Apr 21, 2019, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details