शिमला: स्वच्छता रैंकिंग 2021 के लिए सर्वेक्षण 1 मार्च से 28 मार्च तक होगा. स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शिमला नगर निगम ने भी कसरत शुरू कर दी है और स्वच्छता रैंकिंग में सुधार करने के लिए कवायद तेज कर दी है. गुरुवार को नगर निगम के आयुक्त पंकज राय ने निगम के सभी विभागों और जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की और राजधानी को पूरी तरह से स्वच्छ बनाकर टॉप टेन में जगह बनाने को लेकर चर्चा की गई.
स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां शुरू
इस दौरान खासकर शौचालय और पहाड़ियों को साफ सुथरा रखने को लेकर प्लान तैयार किया गया और लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए. नगर निगम ने लोगों से भी स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने और शहर को स्वच्छ रखने की अपील की है. नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि 1 मार्च से स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हो रहा है इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार टॉप टेन में शिमला शहर जगह बनाए इसके लिए प्रयास शुरू किए गए हैं.