शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला को सफाई व्यवस्था के लिए आज दिल्ली में राष्ट्रपति अवॉर्ड से नवाजा गया. हिमाचल के किसी भी शहर को यह अवॉर्ड पहली बार मिला है. सफाई व्यवस्था में राष्ट्रपति अवॉर्ड को शिमला के मेयर, कमिश्नर MC शिमला और शहरी विकास विभाग के निदेशक ने प्राप्त किया.
बीते साल आई थी टीमें: केंद्र सरकार द्वारा करवाए गए 'स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड 2023' में शिमला शहर को ये स्टेट अवार्ड मिला है. बीते साल अगस्त से अक्टूबर तक केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण की टीमें शिमला आई थीं. इस दौरान यहां की सफाई व्यवस्था जांची गई. सर्वेक्षण कई मानकों पर किया गया है. इसमें घरों से कूड़ा उठाने से लेकर, गीला-सूखा कूड़ा अलग रखने, इसके निष्पादन, शहर में सफाई व्यवस्था का स्तर आदि सभी को शामिल किया गया. इन मानकों पर शिमला शहर खरा उतरा और स्टेट अवार्ड मिला है. हालांकि प्रदेश का कोई शहर इसमें जगह नहीं बना पाया है.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के लिए अभी करना होगा इंतजार, घने कोहरे ने बिगाड़े हालात