शिमला:राजधानी शिमला में नगर निगम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वयं सहायता समूहों की मदद लेगा. स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शहर के सभी वार्डों में घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करेगी. शहर के सभी वार्डों में 15 अप्रैल तक नगर निगम ये अभियान चलाएगा. सहायता समूह की महिलाएं लोगों को सूखा और गीला कूड़ा अलग देने के साथ ही शहर में लोगों से बाहर खुले में कूड़ा न फेंकने का आग्रह भी करेगी. शहर में करीब 150 स्वयं सहायता समूह है जिसके सदस्य सैहब सोसायटी के कर्मियों के साथ जाकर शहर में वार्डों में लोगों को जागरूक करेंगे.
घर-घर जाकर लोगों को कूड़े को लेकर करेगा जागरूक
नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि केंद्रीय शहरी आवास मंत्रालय की योजना के तहत स्वयं सहायता समूह बनाए जाते है और उन्हें रोजगार के अवसर दिए जाते हैं. स्वर्णिम हिमाचल के तहत शहरी मंत्री ने कसुम्पटी से स्वच्छता अभियान भी शुरू किया गया है.