हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला नगर निगम स्वच्छता को लेकर लेगा स्वयं सहायता समूहों की मदद, आयुक्त ने दी जानकारी - केंद्रीय शहरी आवास मंत्रालय

शिमला नगर निगम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वयं सहायता समूहों की मदद लेगा. शहर के सभी वार्डों में 15 अप्रैल तक नगर निगम ये अभियान चलाएगा. नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि स्वर्णिम हिमाचल के तहत शहरी मंत्री ने कसुम्पटी से स्वच्छता अभियान भी शुरू किया गया है.

swachh Bharat Campaign started by Municipal Corporation Shimla
फोटो

By

Published : Mar 16, 2021, 5:52 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में नगर निगम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वयं सहायता समूहों की मदद लेगा. स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शहर के सभी वार्डों में घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करेगी. शहर के सभी वार्डों में 15 अप्रैल तक नगर निगम ये अभियान चलाएगा. सहायता समूह की महिलाएं लोगों को सूखा और गीला कूड़ा अलग देने के साथ ही शहर में लोगों से बाहर खुले में कूड़ा न फेंकने का आग्रह भी करेगी. शहर में करीब 150 स्वयं सहायता समूह है जिसके सदस्य सैहब सोसायटी के कर्मियों के साथ जाकर शहर में वार्डों में लोगों को जागरूक करेंगे.

घर-घर जाकर लोगों को कूड़े को लेकर करेगा जागरूक

नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि केंद्रीय शहरी आवास मंत्रालय की योजना के तहत स्वयं सहायता समूह बनाए जाते है और उन्हें रोजगार के अवसर दिए जाते हैं. स्वर्णिम हिमाचल के तहत शहरी मंत्री ने कसुम्पटी से स्वच्छता अभियान भी शुरू किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

इसके तहत ही शिमला में नगर निगम स्वयं सहायता समूह की मदद लोगों को जागरूक करने के लिए ले रही है. इसके तहत सैहब कर्मियों के साथ ये समूह की महिलाएं घर-घर जा कर लोगों को गीला और सूखा कूड़ा को लेकर जागरूक करेंगे. साथ ही लोगों को सफाई के प्रति भी जागरूक किया जाएगा.

स्वच्छता रैंकिंग में सुधार को लेकर नगर निगम कर रहा प्रयास

बता दे 31 मार्च तक स्वच्छता सर्वेक्षण भी चल रहा है ऐसे में नगर निगम इस बार स्वच्छता रैंकिंग में सुधार को लेकर प्रयास कर रहा है. निगम शहर को स्वच्छ रखने के साथ ही लोगों से सहयोग का आग्रह भी कर रहा है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में अटल आदर्श विद्यालय योजना का हाल-बेहाल, 3 साल में बनने थे 25, सिर्फ 3 जगह शुरू हुआ कार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details