शिमला: स्वास्थ्य निदेशक के वॉयरल ऑडियो मामले में निलंबित हुए स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अजय गुप्ता को गुरुवार को कोर्ट से जमानत नहीं मिली है. डॉ. अजय गुप्ता की जमानत अर्जी पर फैसला अब 30 मई को होगा. स्वास्थ्य निदेशक अजय गुप्ता को गुरुवार सुबह घूस कांड वायरल ऑडियो मामले में कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनकी जमानत पर फैसला नहीं हो सका और सुनवाई 30 मई को रखी है. उसी दिन अजय गुप्ता का पुलिस रिमांड भी खत्म हो रहा है. अब 30 मई को ही पता लगेगा कि पुलिस रिमांड फिर मिलेगी या जमानत मिलेगी.
पुलिस रिमांड में भेजे जाने के बाद विजिलेंस निलंबित निदेशक से कड़ाई से पूछताछ कर रही है. विजिलेंस ये भी जानने का प्रयास करेगी कि अस्पताल में दाखिल होने के बाद अजय गुप्ता ने किस-किस के फोन से कहां-कहां बात की.
उल्लेखनीय है कि निलंबित स्वास्थ्य निदेशक को सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. ऑडियो वॉयरल होने के बाद करीब छह दिन पहले आधी रात को विजिलेंस ने डॉ. अजय गुप्ता को हिरासत में ले लिया था. पूछताछ के दौरान डॉ. गुप्ता ने जांच एजेंसी को गुमराह करने का प्रयास किया. कई सवालों का जवाब नहीं दिया और कई बार भूलने का बहाना किया. इसके बाद विजिलेंस ने डॉ. अजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया.