शिमला: राजधानी शिमला में राज्य चुनाव आयोग के दफ्तर में तैनात चपरासी एक कर्मचारी की अपने कमरे में संदिग्द परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है.
आईजीएमसी में रैट (RAT - Rapid Antigen Test) टेस्ट करने पर मृतक की कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव आई है. जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह कसुम्पटी चौकी में सूचना मिली कि एसडीए कॉम्प्लेक्स में एक कर्मचारी की अपने कमरे में संदिग्द मौत हो गई है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो सुरेंद्र उम्र 52 वर्ष अपने कमरे में मृत अवस्था में था. पुलिस ने शव को आईजीएमसी ले जाकर रैपिड टेस्ट कराया. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. व्यक्ति की मौत आखिर कैसे हुई पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
आईजीएमसी आपातकाल विभाग के सीएमओ डॉ कर्नल महेश ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें:IGMC के कोविड वार्ड में भर्ती महिला में दिखे ब्लैक फंगस के लक्षण, जांच के लिए भेजा सैंपल