शिमला: हिमाचल की पहाड़ियां कई फिल्मी सितारों को भी अपनी ओर आकर्षित करती आई हैं. शायद यही वजह है कि प्रदेश के कई पर्यटन स्थलों में कई बॉलीवुड अभिनेताओं के घर हैं. कई वीवीआईपी भी हिमाचल को अपना दूसरा घर बना चुके हैं. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा भी हिमाचल में अपना आशियाना बना चुके हैं.
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत भी माया नगरी मुंबई की चकाचौंध से दूर शांत हिमाचल में बसना चाहते थे. इस साल फरवरी महीने में सुशांत सिंह राजपूत जब अपनी बहन के पास चंडीगढ़ आए थे, तब उन्होंने हिमाचल में अपना आशियाना बनाने की बात कही थी. घटनाक्रम कुछ इस तेजी से घटा कि सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
सुशांत सिंह राजपूत कोई पहले अभिनेता या वीवीआइपी नहीं थे. जिन्होंने हिमाचल में बसने का विचार किया था. देवभूमि में पहले से ही बहुत से अभिनेता, राजनेता और कारोबारियों ने मकान बनाए हैं. यह बात अलग है कि हिमाचल में राज्य से बाहर का कोई व्यक्ति जमीन नहीं खरीद सकता. लेकिन धारा-118 के तहत आवेदन कर के बहुत से प्रभावशाली लोगों ने यहां मकान बनाए हैं.
इन नामी हस्तियों का है हिमाचल में आशियाना
हिमाचल की वादियों में घर बनवाने वालों में सबसे चर्चित नाम प्रियंका वाड्रा का है. प्रियंका ने शिमला के नजदीक एक दशक पहले छराबड़ा नामक स्थान पर जमीन खरीदी थी. उस जमीन पर प्रियंका ने दो मंजिला घर बनाया है. शिमला के अलावा वीआईपी लोगों का पसंदीदा ठिकाना कुल्लू और मनाली है.
अटल बिहारी वाजपेयी तो हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते थे. मनाली के प्रीणी गांव में अटल बिहारी वाजपेयी का बंगला है.
वहीं, कांग्रेस नेता कमलनाथ का आलीशान रिजॉर्ट है. विवादों में घिरे ताकतवर राजनेता ओम प्रकाश चौटाला का भी मनाली में होटल हैं.