हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुरेश कश्यप ने संभाला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पदभार, सीएम ने दी बधाई

शिमला में बुधवार को सुरेश कश्यप के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह व कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और संगठन के वरिष्ठ नेता प्रदेश मुख्यालय दीप कमल चक्कर पार्टी ऑफिस पंहुचे. सुरेश कश्यप ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का कार्यभार संभाला.

हिमाचल बीजेपी
हिमाचल बीजेपी

By

Published : Jul 29, 2020, 1:54 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में बुधवार को सुरेश कश्यप के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह व कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और संगठन के वरिष्ठ नेता प्रदेश मुख्यालय दीप कमल चक्कर पार्टी ऑफिस पंहुचे.

शिमला संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के मौजूदा सांसद सुरेश कश्यप ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का कार्यभार संभाला. कार्यभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश कश्यप को बधाई और शुभकामनाएं दी.

वीडियो रिपोर्ट.

आपको बता दें कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष नाहन विधायक राजीव बिंदल थे, लेकिन कोरोना वायरस में लॉकडाउन के दौरान हिमाचल स्वास्थ्य विभाग में पीपीई किट व वेंटिलेटर कथित घोटाले में राजीव बिंदल पर भी सवाल उठने लगे थे, जिसके चलते बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से हिमाचल बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का पद खाली पड़ा हुआ था, जिसके लिए अब सुरेश कश्यप को चुना गया है.

विपक्ष ने हाई कोर्ट से सिंटिग जज से कथित घोटाले की जांच करवाने की मांग की थी. विपक्ष ने बिंदल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि अगर बिंदल का घोटाले में कोई हाथ नहीं है तो उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया?

इस पर बिंदल ने जवाब देते हुए कहा था कि उन्होंने नैतिकता का आधार पर अपने पद से इस्तीफा दिया है. विपक्ष की ओर से प्रदेशभर में घोटले की जांच को लेकर सड़कों पर धरने व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए गए थे. इस दौरान दोनों सरकार और विपक्ष तरफ से एक-दूसरे को लेकर बजानबाजी की गई थी. वहीं, इसके बाद दोनों कांग्रेस व बीजेपी कार्यकर्ताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला भी शुरू हुआ था.

ये भी पढ़ें:रावी नदी के किनारे खनन माफिया का 'गोरखधंधा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details