शिमला: राजधानी शिमला में बुधवार को सुरेश कश्यप के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह व कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और संगठन के वरिष्ठ नेता प्रदेश मुख्यालय दीप कमल चक्कर पार्टी ऑफिस पंहुचे.
शिमला संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के मौजूदा सांसद सुरेश कश्यप ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का कार्यभार संभाला. कार्यभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश कश्यप को बधाई और शुभकामनाएं दी.
आपको बता दें कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष नाहन विधायक राजीव बिंदल थे, लेकिन कोरोना वायरस में लॉकडाउन के दौरान हिमाचल स्वास्थ्य विभाग में पीपीई किट व वेंटिलेटर कथित घोटाले में राजीव बिंदल पर भी सवाल उठने लगे थे, जिसके चलते बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से हिमाचल बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का पद खाली पड़ा हुआ था, जिसके लिए अब सुरेश कश्यप को चुना गया है.