शिमला: शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने शिमला मंडल के एससी मोर्चा कार्यक्रम में कांग्रेस प्रत्याशी धनी राम शांडिल पर जम के निशाना साधा. कश्यप ने कहा कि शांडिल 10 वर्षों तक सांसद रहे, लेकिन उन्होंने कभी भी हाटी समुदाय को हक दिलाने का प्रयास नहीं किया.
सुरेश कश्यप ने धनी राम शांडिल पर साधा निशाना, वीरेन्द्र कश्यप की तारीफ के बांधे पुल
शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने अपने पहले चरण प्रचार को सफल बताया है. कश्यप ने कहा कि कर्नल शांडिल ऐसी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं जो पार्टी सैनिकों द्वारा किए गए शौर्य के सबूत मांग रहे हैं.
कश्यप ने कहा कि कर्नल शांडिल ऐसी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं जो पार्टी सैनिकों द्वारा किए गए शौर्य के सबूत मांग रहे हैं. वहीं, वीरेन्द्र कश्यप की तारीफ करते हुए सुरेश कश्यप ने कहा कि वीरेन्द्र की कोशिशों का ही नतीजा है कि आज हाटी समुदाय कि मांग पूरे देश के सामने है. उन्होंने कहा कि वीरेन्द्र कश्यप ने सांसद में मांग उठाई, जिस कारण अब हाटी समुदाय को ट्राइबल स्टेटस दिलाने का मुद्दा जल्द ही हल होने वाला है.
बता दें कि सुरेश कश्यप ने अपने पहले चरण प्रचार को भी सफल बताया. उन्होंने कहा कि सभी मोर्चों के कार्यक्रमों में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यकर्ताओं के उत्साह को देख कर लग रहा है कि फिर से देश में मोदी सरकार बनेगी.