शिमला: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सुरेश कश्यप समेत प्रदेश के कई नेताओं ने बीजेपी केंद्रीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह को हिमाचल प्रदेश संगठनात्मक जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं दी है. सौदान सिंह का केंद्र चंडीगढ़ रहेगा और वह हरियाणा, पंजाब ,चंडीगढ़ व हिमाचल प्रदेश का संगठनात्मक काम देखेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश बीजेपी इकाई के समस्त कार्यकर्ता सौदान सिंह का इस देवभूमि पर स्वागत करते हैं.
हिमाचल बीजेपी को मिलेगी मजबूती
सुरेश कश्यप ने कहा कि सौदान सिंह संगठन की विभिन्न जिम्मेदारियां पर कार्यरत थे. इससे पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी को सुदृढ़ करने के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि सौदान सिंह की इस संगठनात्मक नियुक्ति से हिमाचल बीजेपी को और मजबूती मिलेगी. इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश को प्रभारी के रूप में अविनाश राय खन्ना एवं सह प्रभारी के रूप में संजय टंडन मिले हैं.
2022 में होगा मिशन रिपिट
सुरेश कश्यप ने कहा कि सौदान सिंह का विराट अनुभव एवं उनकी बारीकी से काम करने वाली कार्यशैली बीजेपी हिमाचल प्रदेश के संगठन को मार्गदर्शन प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि उनकी गुणवत्ता से मिशन 2022 में बीजेपी एक और बार हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाएगी यह निश्चित है.
पढ़ें:चार जिलों में 31 जनवरी तक बढ़ा रात्रि कर्फ्यू, 50 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ चलेंगी बसें