हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी छुट्टियां मनाकर चली गईं, भारत जोड़ो, कांग्रेस छोड़ो अभियान में उलझे हैं राहुल: सुरेश कश्यप - सुरेश कश्यप

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होना है. चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी चुनाव के लेकर लंबे समय में धुआंधार प्रचार करने में जुटी है, इस मामले में कांग्रेस बीजेपी से पीछे हैं. वहीं, हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. सुरेश कश्यप ने कहा कि, चुनावी माहौल में प्रियंका गांधी छुट्टियां मनाकर चली गईं. वहीं, दूसरी ओर राहुल गांधी भारत जोड़ो, कांग्रेस छोड़ो अभियान में उलझे हुए हैं. उन्होंने कहा कि, कहा कि हमारे पास नेता है, जबकि कांग्रेस के पास न नेता है न ही नेतृत्व है. पढ़ें पूरी खबर... (Suresh Kashyap attacks on Rahul Gandhi) (Rahul Gandhi Bharat jodo yatra) ( suresh kashyap on priyanka gandhi himachal visit)

Suresh Kashyap attacks on Rahul Gandhi
सुरेश कश्यप का कांग्रेस पर तंज

By

Published : Oct 28, 2022, 9:57 PM IST

शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि चुनाव से पहले ही कांग्रेस हार मान चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न तो स्टार प्रचारक हैं न ही इनकी रैलियों में भीड़ देखने को मिलती है. आज भाजपा के स्टार प्रचारकों की लंबी लिस्ट और प्रचार अभियान से कांग्रेस के नेता पूरी तरह से बौखला चुके हैं. सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस जिस केंद्रीय नेता को स्टार प्रचारक मानते हैं. वह खुद भारत जोड़ो और कांग्रेस छोड़ो अभियान में उलझे हुए हैं. (Suresh Kashyap attacks on Rahul Gandhi) (Rahul Gandhi Bharat jodo yatra)

राहुल गांधी पर हिमाचल के कांग्रेसी नेता भरोसा नहीं करते हैं. वहीं, दूसरी तरफ राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी भी बीते दिनों छुट्टियां मनाने आई तो दिखावे के लिए सोलन से हाथ हिला कर चली गईं और अब हिमाचल लौट नहीं रही हैं. सुरेश कश्यप ने कहा कि कुल मिलाकर कांग्रेस को गांधी परिवार पर भी कोई भरोसा नहीं रहा है. (Himachal BJP President Suresh Kashyap)

सुरेश कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को संगठन और सभी नेताओं पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि आज भाजपा के राज्य और केंद्रीय नेताओं की लोकप्रियता को देख कांग्रेस मनोबल खो चुकी है. सुरेश कश्यप ने कहा कि हमारे पास नेता है, जबकि कांग्रेस के पास न नेता है न ही नेतृत्व, यही वजह है कि आज भाजपा के केंद्रीय नेता प्रचार के लिए हिमाचल पहुंच चुके हैं तो कांग्रेस के लोग जल रहे हैं. (suresh kashyap on priyanka gandhi himachal visit)

सुरेश कश्यप ने कांग्रेस नेता सुखविंद्र सिंह सुक्खू को सलाह दी है कहा कि भाजपा की नहीं, अपनी चिंता करें. दरअसल, सुक्खू का बयान था कि भाजपा के दिल्ली के नेता हिमाचल में प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के बूथ स्तर से लेकर केंद्रीय नेताओं की आहट से सुक्खू और उनकी कांग्रेस पूरी तरह परेशान हैं. (Suresh Kashyap on Himachal Congress) (Himachal Assembly Elections 2022)

ये भी पढ़ें:रामलाल ठाकुर पर जमकर बरसे अनुराग ठाकुर, विधायक निधि का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details